अपडेटेड 29 July 2021 at 14:18 IST
CM ममता की विपक्षी नेताओं संग बैठक के बीच शरद पवार ने की लालू यादव से मुलाकात
राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सुप्रीमों शरद पवार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू यादव से मुलाकात की है।
- भारत
- 2 min read

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली दौरें पर आई हैं। इस दौरान वो विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करने में जुटी हुई हैं। इस बीच राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सुप्रीमों शरद पवार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू यादव से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात लालू यादव की बेटी मीसा भारती के आवास पर हुई।
मुलाकात के बाद शरद पवार ने ट्वीट कर बताया कि ' राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। इस दौरान उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। एक पुराने सहयोगी से मिलकर अच्छा लगा।'
वहीं लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा कि 'शरद पवार लंबे अर्से बाद आपसे मिलकर खुशी हुआ। आपके सुखद, स्वस्थ और सक्रिय जीवन की कामना करता हूं।'
बता दें कि शरद पवार और लालू प्रसाद यादव मनमोहन सिंह सरकार में कैबिनेट सहयोगी थे।
Advertisement
इसे भी पढ़ें : बीजेपी के शीर्ष नेता से मिलेंगी ममता बनर्जी, जावेद अख्तर और शबाना आजमी से भी करेंगी मुलाकात
विपक्ष में बौखलाहट
Advertisement
शरद पवार ने जून में उस समय महाराष्ट्र की सियासत में गर्मी पैदा कर दी थी, जब उन्होंने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और भाजपा से राकांपा नेता बने एकनाथ खडसे के साथ कई दिलचस्प मुलाकातें कीं। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जाने लगे थे कि महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा फेरबदल हो सकता है।
गौरतलब है कि शरद पवार ने 'वैकल्पिक दृष्टि' प्रदान करने के लिए नई दिल्ली में अपने आवास पर राष्ट्र मंच में भी भाग लिया, जिसकी भारत को 'राष्ट्र मंच' के रूप में आवश्यकता थी। पवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यशवंत सिन्हा, जद (यू) के पूर्व सांसद पवन वर्मा, आप सांसद संजय सिंह, भाकपा महासचिव डी राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला जैसे कई शीर्ष नेताओं ने भाग लिया।
ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात
इस बीच ममता बनर्जी भी दिल्ली में विपक्षी नेताओं से मिल रही हैं। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं ममता बनर्जी 2024 में होने वाले चुनाव में गठबंधन को लेकर चर्चा कर रही है। बुधवार को, ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थीं।
Published By : Ritesh Mishra
पब्लिश्ड 29 July 2021 at 14:18 IST