अपडेटेड 17 April 2025 at 22:44 IST

Waqf कानून पर SC ने फिलहाल नहीं लगाई रोक, फिर सपा नेता अबू आजमी क्यों हुए खुश? कहा- BJP पूरा कर रही सांप्रदायिक...

अबू आजमी ने कहा कि अभी बिल पास हुआ नहीं, कुछ चीज बाकी रह गई थी, उससे पहले ही उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर मदरसों को बंद कर दिया।

Follow : Google News Icon  
Abu Azmi
Abu Azmi | Image: X

Waqf Act: वक्फ संशोधन एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कहा कि मुझे बहुत ही खुशी है इस बात की कि सुप्रीम कोर्ट ने आज वक्फ बोर्ड की पिटीशन पर, उनके ये समझ में आ गया कि जो हमारी मांग हैं, जिन प्रावधानों पर हम लोगों ने आपत्ति जताई है, वह उनको समझ में आ गया कि बीजेपी इसकी आड़ में अपना सांप्रदायिक एजेंडा पूरा कर रही है, नफरतों का काम बीजेपी कर रही है।

अबू आजमी ने कहा कि अभी बिल पास हुआ नहीं, कुछ चीज बाकी रह गई थी, उससे पहले ही उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर मदरसों को बंद कर दिया, कहीं प्रॉपर्टी को तोड़कर वहां पर दीवार खड़ी कर देना, कहीं पर नफरत का पैगाम शुरू कर देना, लेकिन बहुत अच्छी बात है सुप्रीम कोर्ट ने सारी चीजों को देखते हुए एक स्टे दिया है। हमें पूरी उम्मीद है यह स्टे जो दिया गया है इसके बाद जब इस पर बहस होगी जो उन्होंने सत्ता के घमंड में, बहुमत होने की वजह से इन्होंने जो असंवैधानिक बिल पास कर दिया है, मैं समझता हूं यह हमें सुप्रीम कोर्ट से हमें राहत मिलेगी।

मुसलमानों को जुल्म ज्यादती से राहत मिलेगी- अबू आजमी

सपा नेता ने कहा कि जो ज्यादती मुसलमानों के साथ यह केंद्र सरकार करने जा रही है, क्योंकि इसके इरादे नेक नहीं है, यह मुसलमानों की प्रॉपर्टी को कब्जा करना, मस्जिदों पर मदरसों पर, कब्रिस्तानों पर कब्जे करना यह उनकी नीयत है। मैं समझता हूं सुप्रीम कोर्ट इस पर अच्छा निर्णय लेगी और मुसलमानों के साथ जो जुल्म ज्यादती हो रही है, उससे जरूर मुसलमान को राहत मिलेगी। हमें बहुत खुशी है आज पूरा समाज खुश है सुप्रीम कोर्ट से जजमेंट से कि उन्होंने एक टेंपरेरी स्ट दिया है लेकिन हमें उम्मीद है यह फैसला इंसाफ की बुनियाद पर होगा और हमारे साथ जो यह जुल्म ज्यादती जो बीजेपी बहुमत के बेस पर कर रही है उनका एजेंडा खारिज होगा देश में आपसी भाईचारे की बढ़ेगी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: वाराणसी गैंगरेप मामले में बड़ा ट्विस्ट, आरोपियों के परिजनों ने लगाए...

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 17 April 2025 at 22:44 IST