अपडेटेड 23 March 2025 at 14:39 IST

'रामजी लाल सुमन का करियर खत्म वो अब देश में...', राणा सांगा पर सपा सांसद की विवादित टिप्पणी पर भड़के संगीत सोम

भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को लेकर कई टिप्पणी की घोर निंदा की है।

Follow : Google News Icon  
 SP MP Ramjilal Suman & Sangeet Som
SP MP Ramjilal Suman & Sangeet Som | Image: PTI

समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद रामजी लाल सुमन राजपूत योद्धा राणा सांगा पर टिप्पणी कर मुसीबतों में घिर गए हैं। घर तरफ उनके बयान की निंदा हो ही है। बीजेपी अब उनके इस बयान को लेकर सपा पर हमलावर है। रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा और बाबर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था कि वे भाजपा के तमाम नेताओं के निशाने पर आ गए थे और माफी की मांग भी उठने लगी है। अब पूरे विवाद पर BJP नेता संगीत सोम की प्रतिक्रिया आई है।


यूपी के मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व विधायक संगीत सोम से जब सपा सांसद रामजी लाल के राणा सांगा पर टिप्पणी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा उस बेचारे की हैसियत ही क्या है। अखिलेश यादव ने जो रामजी लाल के मुंह में डाला है वो वही बोलेंगे। मगर यह तय है कि जो राणा सांगा पर टिप्पणी करेगा वह देश में पनप नहीं पाएगा। तो रामजी लाल और अखिलेश दोनों मान लें कि उनका राजनीतिक करियर खत्म होने वाला है।

 रामजी लाल को इतिहास का कोई ज्ञान नहीं-दीया कुमारी

वहीं, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी रामजी लाल के बयान की निंदा की हैं। उन्होंने कहा, उनका बयान गलत था। उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। उन्हें इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है। राणा सांगा ने मेवाड़ और राजस्थान के लिए बहुत कुछ किया है। विपक्ष बिना उचित शोध और जानकारी के महाराणा प्रताप और राणा सांगा के खिलाफ ऐसे बयान दे रहा है। उन्होंने(राणा सांगा) मातृभूमि के लिए बहुत युद्ध लड़े थे। ऐसे व्यक्तित्व के लिए इस तरह की टिप्पणी करना बहुत गलत है।

 रामजी लाल ने राणा सांगा को क्या कहा?

इधर विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को रामजी लाल सुमन की राजपूत योद्धा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी को शर्मनाक बताते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की। VHP ने कहा कि राणा सांगा न केवल मेवाड़ बल्कि राजस्थान का भी गौरव हैं। राणा सांगा ने 100 युद्ध जीते और इब्राहिम लोदी को हराया। ऐसे योद्धा पर सपा सांसद की टिप्पणी उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है और उन्होंने समाजवादी पार्टी से माफी मांगने की मांग की। बता दें कि हाल ही में रामजी लाल एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह यह कहते सुने जा रहे हैं कि राणा सांगा एक ‘‘गद्दार’’ थे और इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा बाबर को लाए थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: विहिप ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन की राणा सांगा पर की गई टिप्पणी को शर्मनाक बताया

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 23 March 2025 at 14:39 IST