Updated February 21st, 2024 at 14:19 IST

'बहनों, बेटियों की आबरू लूटी जा रही है, मगर INDI गठबंधन खामोश', रविशंकर प्रसाद का हमला

BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने संदेशखाली की घटना को लेकर CM ममता बनर्जी से लेकर INDI गठबंधन तक पर हमला बोला है। उन्होंने राहुल की खामोसी पर भी सवाल उठाया।

Reported by: Rupam Kumari
BJP MP Ravi Shankar Prasad | Image:PTI/File
Advertisement

BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने संदेशखाली की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर INDI गठबंधन तक पर हमला बोला है। महिलाओं के साथ हो रही उत्पीड़न की घटना की निंदा करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि सीएम ममता का जमीर मर चुका है। सवाल है कि वह केस में क्या छुपाना चाहती हैं और ऐसा क्यों कर रही हैं।

रविशंकर प्रसाद ने संदेशखाली में गिरफ्तार किए पत्रकार के मुद्दे को भी उठाया। संदेशखाली हिंसा की सच्चाई दिखाने पर कोलकाता पुलिस ने रिपब्लिक मीडिया के रिपोर्टर को अरेस्ट कर लिया। इसे लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस और ममता सरकार की हर तरफ आलोचना हो रही है। घटना की निंदा करते हुए रविशंकर प्रसाद ने भी ममता सरकार को खरीखोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार मीडिया का गला घोंट रही है।

Advertisement

रविशंकर का INDI गठबंधन पर हमला

रविशंकर प्रसाद ने ममता सरकार के साथ INDI गठबंधन की खामोसी पर भी सवाल उठाया। संदेशखाली घटना को लेकर INDI गठबंधन पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "देश की बहनों, बेटियों की आबरू लूटी गई फिर भी वे(INDIA गठबंधन) खामोश हैं, यह उनका नारी सम्मान को लेकर स्तर दिखाता है।"

Advertisement

संदेशखाली की घटना पर राहुल गांधी खामोस क्यों-रविशंकर

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि संदेशखाली हिंसा पर ममता बनर्जी को जवाब देना होगा, जनता उन्हें इसका राजनैतिक जवाब देगी। मगर बाकी पार्टियां इस मुद्दे पर खामोश क्यों है? CP(I)M की एक नेत्री वहां गई थी लेकिन उन्होंने इसका कोई औपचारिक विरोध नहीं किया। राहुल गांधी इस मुद्दे पर खामोश क्यों हैं?

नारियों के साहस का अभिनंदन - रविशंकर

भाजपा नेता ने कहा, मैं दिल्ली के सारे मीडियाकर्मियों का अभिनंनदन करूंगा, जिस तरह से उन्होंने इस पूरी घटना को कवर किया है। एक पत्रकार को गिरफ्तार भी कर लिया गया। रविशंकर प्रसाद का एसआईटी पर गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कहा कि हम वहां के नारियों के साहस का अभिनंदन करेंगे। जमीन पर कब्जा करना, जमीन से बेदखल करना, महिलाओं की आबरू लूटना...और सबसे हैरानी है कि जो एसआईटी जा रही है, वो क्या सवाल पूछ रही है? SIT बार बार एक ही सवाल पूछ रही है पब्लिक में जाकर बार-बार, क्या हुआ, कब हुआ कैसे हुआ? वो सवाल कर रही है या और बेइज्जत कर रही है ताकि उनका मनोबल टूटे। ममता जी आपको इसका कीमत चुकाना पड़ेगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें:न्याय यात्रा जहां जाएगा वहां कांग्रेस...राहुल गांधी पर CM हिमंता का तंज

Advertisement

Published February 21st, 2024 at 14:19 IST

Whatsapp logo