अपडेटेड 15 April 2025 at 20:14 IST
'इरादे खंजर के नेक तो हो नहीं सकते, इनके सारे काम मुसलमानों के खिलाफ...', वक्फ कानून पर सपा नेता अबू आजमी का भड़काऊ बयान
सपा नेता ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के जितने काम हैं वो सभी मुसलमानों के खिलाफ हैं।
- भारत
- 3 min read

वक्फ संशोधन एक्ट को लेकर देश में सियासत खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। विपक्षी दलों के अलावा देश के ज्यादातर मुस्लिम नेता इस बिल की खिलाफत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है। सपा नेता ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के जितने काम हैं वो सभी मुसलमानों के खिलाफ हैं। महाराष्ट्र के प्रदेश सपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर इस बात का भी आरोप लगाया कि ये अपनी पार्टी में एक भी मुसलमान विधायक या सांसद नहीं बनाते हैं और मंत्रिमंडल में भी एक भी मुसलमान को जगह नहीं देते हैं।
सपा नेता बीजेपी पर तंज कसते हुए शायराना अंदाज में कहा, 'इरादे खंजर के नेक तो हो नहीं सकते, इनके जितने काम हैं, मुसलमानों के खिलाफ हैं। वक्फ बोर्ड से मुस्लमानों का क्या करने जा रहे हैं? हज की सब्सिडी थी, वो भी आपने खत्म कर दी, ये सब मुसलमानों के खिलाफ हैं। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जिस तरह से कहेगा,वो ही हम करेंगे। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ बिल को लेकर लीडरशिप कर रहा है। विरोध करने वालों से कहेंगे, विरोध ऐसा होना चाहिए जो हम जालिम और जुल्म के बारे में कहना चाहते हैं, उसे लोग अच्छी तरह समझ सकें।'
अबू आजमी की फिसली जुबान
वक्फ कानून के खिलाफ बोलते हुए अबू आजमी ने हम सबको मिलकर इस कानून का विरोध करना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान कहीं ऐसा नहीं होना चाहिए कि हम सड़क पर टायर जला दें, गाड़ियां रोक दें, हमें सबको साथ लेकर विरोध करना चाहिए। इसी दौरान अबू आजमी की जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा किअहिंसा बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। दरअसल वो कहना चाह रहे थे कि हिंसा बिलकुल नहीं होनी चाहिए लेकिन उनके मुंह से निकल गया कि अहिंसा बिलकुल नहीं होनी चाहिए।
दक्षिण भारत के मंदिरों को लेकर बोला हमला
सपा नेता ने दक्षिण भारत के मंदिरों को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि साउथ के सिर्फ 4 राज्यों में 10 लाख एकड़ है मंदिरों की है। मैं पूछना चाहता हूं कि इस जमीन से कितने हिन्दुओं को फायदा हुआ? क्या गरीब हिन्दुओं का फायदा हो गया क्या? वहीं करणी सेना के प्रदर्शन पर भी अबू आजमी ने बीजेपी को घेरने की कोशिश की है। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में करणी सेना ने सपा के राज्यसभा सांसद राम जी लाल सुमन के आवास पर जमकर तोड़ फोड़ की थी उसको लेकर भी सपा नेता ने कहा कि ये तो संविधान का उल्लंघन हो रहा है, गुंडागर्दी हो रही है। संविधान ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार दिया है।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 15 April 2025 at 20:14 IST