Published 18:09 IST, August 31st 2024
बिहार में कल अपनी मांगों के लेकर RJD करेगी धरना-प्रदर्शन, तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर लगाए गंभीर आरोप
आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी याजव ने कल यानी एक सितंबर को बिहार में अपनी मांगों को लेकर राज्य भर में धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है।
BIHAR: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तापमान बढ़ने लगा है। आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी याजव ने कल यानी एक सितंबर को बिहार में अपनी मांगों को लेकर राज्य भर में धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि कल बिहार में एक दिवसीय धरना है। बिहार पहला राज्य था जहां जातिगत गणना हुई थी, जब हम सत्ता में थे तो आरक्षण बढ़ाने का फैसला लिया गया था, हमने आरक्षण 65% किया था। हमने केंद्र सरकार को नोट भेजा था कि इस आरक्षण को सुरक्षित रखने के लिए इसे नौंवी अनुसूचि में डाला जाए लेकिन केंद्र सरकार ने इसमें रुचि नहीं दिखाई।
दिल्ली तक आंदोलन करना पड़े तो करेंगे- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि भाजपा और प्रधानमंत्री पिछड़ा विरोधी, आदिवासी विरोधी हैं। किसी भी कीमत पर हमारी पार्टी और हमारे लोग जो आरक्षण हमने बढ़ाया है उसे नौंवी अनुसूचि में डलवाएंगे। इसके लिए हमें कितना भी बड़ा आंदोलन करना पड़े, दिल्ली तक भी करना पड़े तो हम करेंगे।
तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर लगाए गंभीर आरोप
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर चुप हैं, इसका मतलब है कि उनका कुछ नहीं चलता है और न ही उनकी इसमें रुचि है, वह बस किसी भी तरह से मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं। यह RJD और हम ही थे जिन्होंने 17 महीने में जातिगत जनगणना कराई, आरक्षण की सीमा बढ़ाई, इसके लिए हम कल पूरे बिहार में विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं।
जेडीयू पर भी तेजस्वी ने बोला हमला
तेजस्वी यादव ने JDU पर कहा कि इनके मन में घृणा और जहर है। जनता दल यूनाइडेट ऐसी पार्टी है, एक नेता से कुछ बुलवाते हैं, दूसरे नेता से कुछ बुलवाते हैं। ये लोग नकारात्मक हैं। लोकतंत्र में वोट देने का अधिकार सबको है। अशोक चौधरी कह रहे हैं भूमिहारों ने इनको हरवा दिया। चर्चा इस पर होनी चाहिए कि भूमिहार, पिछड़े समाज में कितनी बेरोजगारी है।जो वोट नहीं दिया, ये उसका तिरस्कार करेंगे ? ये इनके मन की घृणा दिखता है, इन लोगों के मन में जहर है।
Updated 18:09 IST, August 31st 2024