अपडेटेड 5 January 2024 at 19:40 IST

बंगाल में बवाल, राशन घोटाला में छापेमारी करने गए ED अधिकारियों पर तृणमूल समर्थकों का हमला, 3 घायल

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में ईडी की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में ईडी के कई अधिकारियों को चोट आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

Follow : Google News Icon  
Trinamool leader supporters attack ED officials
पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम पर हमला | Image: ANI

TMC Supporters Attack ED officials: पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में ईडी की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में ईडी के कई अधिकारियों को चोट आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां के समर्थकों ने ईडी की टीम हमला कर किया है। अधिकारी राशन वितरण घोटाले की जांच के संबंध में शाहजहां के उत्तर 24 परगना जिला स्थित आवास पर छापा मारने पहुंचे थे। ईडी के अधिकारी राज्य में 15 स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं और शेख का आवास उनमें से एक है।

स्टोरी की 3 बड़ी बातें…

  • पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम पर हमला
  • TMC नेता के समर्थकों पर ED टीम पर हमले का आरोप
  • हमले में ED के तीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल

TMC नेता के समर्थकों पर ED टीम किया हमला

मिली जानकारी के मुताबिक, जब ईडी अधिकारी सुबह संदेशखाली इलाके में शेख के आवास पर पहुंचे तो बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने ईडी अधिकारियों और उनके साथ आए केंद्रीय बलों के जवानों को घेर लिया। इसके बाद उन्होंने प्रदर्शन किया और फिर उन पर हमला कर दिया जिससे वे वहां से जाने के लिए मजबूर हो गए।उन्होंने बताया कि एक अधिकारी के सिर में चोट लगी है और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।

Advertisement

शाहजहां को राज्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का करीबी सहयोगी माना जाता है। ज्योतिप्रिय मल्लिक को करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।

ईडी के अधिकारी ने बताया, ‘‘ इस तरह का हमला अभूतपूर्व है। हमने शेख शाहजहां पर एक रिपोर्ट अपने दिल्ली कार्यालय को भेज दी है।’’

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने आवास पर पहुंचने के बाद दरवाजा खोलने के लिए कई बार आवाज लगाई। कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने दरवाजे पर लगा ताला तोड़ने की कोशिश की और तभी शाहजहां के समर्थकों ने अधिकारियों तथा केंद्रीय बल के जवानों पर हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब ईडी अधिकारियों ने उत्तर 24 परगना जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने उनसे बात नहीं की।

Advertisement

बीजेपी ने की हमले की निंदा

पश्चिम बंगाल में ईडी टीम पर हुए हमले पर केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने कहा, "संदेशखाली में जो हुआ उसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं। यह सिर्फ एक केंद्रीय एजेंसी ईडी की टीम पर हमला नहीं है, बल्कि पूरे संविधान पर हमला है। पश्चिम बंगाल में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। हम जांच करेंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है। जब किसी राज्य में बार-बार ऐसी घटनाएं होती हैं तो इससे पता चलता है कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल हो रही है। 

इसे भी पढ़ें: Sanjay Singh को फिर से राज्यसभा सांसद बनाने की AAP कर रही तैयारी?

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 5 January 2024 at 13:43 IST