अपडेटेड 5 March 2024 at 14:59 IST

'राम हमारे दुश्मन हैं...' ए राजा के इस बयान पर विपक्ष ने साधी चुप्पी, भाजपा ने जमकर लताड़ा

DMK नेता ए राजा राम को दुश्मन बताया लेकिन फिर भी विपक्ष चुप है। इसे लेकर भाजपा ने इंडी गठबंधन को जमकर लताड़ा है।

Follow : Google News Icon  

डीएमके नेता ए राजा ने एख बार फिर से देश विरोधी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि राम हमारे दुश्मन हैं। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस कॉफ्रेंस कर इंडी गठबंधन को जमकर फटकार लगाई है। रविशंकर प्रसाद ने ए राजा के इस बयान को लेकर कहा कि ये माओवादी सोच है। इस तरह की बयानबाजी करना इंडी गठबंधन का पॉलिटिकल एजेंडा बन गया है। 

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, “ए राजा ने एक भाषण दिया। कहा कि भारत एक देश नहीं है। ये माओवादी विचारधारा है। उन्होंने कहा कि अगर ये आपके जय श्री राम हैं, और ये भारत माता की जय है, तो हम कभी इसे स्वीकार नहीं करेंगे। तुम जाकर उन्हें बताओ कि राम हमारे दुश्मन हैं। ये वही है जो 2जी घोटाले का बड़ा आरोपी है। कांग्रेस से पूछना चाहूंगा कि आप इसको सही मानते हैं? क्या DMK को किसी दूसरे समुदाय के धर्म को लेकर ऐसा कहने का अधिकार है? वे ऐसा बोल पाएंगे क्या? हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं। कृपया हिंदू आस्था को इस प्रकार लज्जित न करें।”

स्टालिन पर भी भड़की बीजेपी

रविशंकर प्रसाद ने कहा, “हम जिम्मेदारी से कहना चाहते हैं कि भारत के हिंदू भगवानों का अपमान करना और उनपर प्रश्न खड़े करना इंडी गटबंधन का हॉलमार्क एजेंडा बन चुका है। इसका कारण क्या है? DMK के एक मंत्री सुप्रीम कोर्ट से राहत के लिए गए थे लेकिन SC ने उस मंत्री से कहा कि आप फ्रीडम ऑफ स्पीच का सहारा लेकर इस तरह की बयानबाजी करते हैं और फिर सुप्रीम कोर्ट आते हैं।”

ए राजा ने क्या कहा?

भारत को लेकर DMK नेता ए राजा कहा, “अगर ये आपके भगवान हैं, ये आपके जय श्री राम हैं, भारत माता की जय, वंदे मातरम... तो हम इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे। तमिलनाडु इसे स्वीकार नहीं करेगा। तुम जाकर उन्हें बताओ कि राम हमारे दुश्मन हैं।” 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: CM स्टालिन के समर्थकों ने प्राइड ऑफ तमिलनाडु की जगह लगाया ब्राइड ऑफ तमिलनाडु का पोस्टर, Video वायरल

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 5 March 2024 at 13:53 IST