अपडेटेड 19 March 2025 at 16:26 IST

राज्यसभा में जब अपनी डिमांड लेकर आ गए जगदीप धनखड़, गडकरी से बोले- ये काम करा दो... जानिए मंत्री ने क्या जवाब दिया

राज्यसभा में बुधवार को एक ऐसा वाकया देखने तो मिला, जब चेयरमैन और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ खुद एक डिमांड लेकर आ गए। राज्यसभा में हाईवे को लेकर चर्चा चल रही थी।

Follow : Google News Icon  
Jagdeep Dhankhar-Nitin Gadkari
जगदीप धनखड़ और नितिन गडकरी | Image: Sansad TV

Rajya Sabha: राज्यसभा में बुधवार को एक ऐसा वाकया देखने तो मिला, जब चेयरमैन और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ खुद एक डिमांड लेकर आ गए। राज्यसभा में नेशनल हाईवे को लेकर चर्चा चल रही थी। सदन में कुछ सदस्यों ने सवाल किए तो केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उन सवालों के जवाब दिए। उसी बीच में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ चेयर की तरह से ही सप्लीमेंट्री लेकर आ गए और नितिन गडकरी से एक विशेष डिमांड कर दी।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हरियाणा के टिटाना गांव से आते हैं। यहां दिलचस्प ये रहा कि अपने इस गांव की बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर नितिन गडकरी से जगदीप धनखड़ ने डिमांड की है। सदन में उपराष्ट्रपति ने कहा कि 'ये मेरा सौभाग्य है कि मेरा जन्म हरियाणा के टिटाना गांव में हुआ और मेरी स्कूली शिक्षा भी वहीं हुई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध है कि इस क्षेत्र को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने पर विचार करें। इससे दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को बहुत लाभ होगा।'

जगदीप धनखड़ की बात पर हंस पड़े सदस्य

हालांकि उसके पहले जगदीप धनखड़ की एक बात पर सदन में सभी सदस्य हंस पड़े थे। वो इसलिए कि नितिन गडकरी को लेकर उपराष्ट्रपति ने कहा कि 'माननीय मंत्री जी, अब चेयर की सप्लीमेंट्री'। उनकी इस बात पर सभी सदस्य हंसने लगे। नितिन गडकरी को भी इस बात पर हंसी आ गई और इस दौरान उपराष्ट्रपति के चेहरे पर भी मुस्कराहट दिखी। हालांकि बाद में उपराष्ट्रपति की डिमांड को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी सदन में अपना जवाब दिया।

नितिन गडकरी ने सदन में दिया विश्वास

नितिन गडकरी ने उपराष्ट्रपति से उनके क्षेत्र को लेकर जानकारी मांगी है और वहां एक नेशनल हाईवे को लेकर विश्वास दिया है। गडकरी ने अपने बयान में कहा- 'माननीय अध्यक्ष महोदय, आपने मुझे आदेश दिया है। मुझे वहां की स्थिति मालूम नहीं है, आप मुझे वहां की डिटेल दे दीजिए। मैं नेशनल हाईवे पर ही पैसा खर्च कर सकता हूं। आप जिस रोड की बात कर रहे हैं, उसे नेशनल हाईवे बनाकर ले-लाउट निकालेंगे और आगे बढ़ाएंगे।'

Advertisement

यह भी पढे़ं: पंजाब में कैसे कब्जा जमा रहे हैं केजरीवाल? भगवंत मान के लिए बढ़ी टेंशन

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 19 March 2025 at 16:26 IST