अपडेटेड 13 April 2023 at 23:52 IST
Rajasthan: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश, कहा- विकट परिस्थितियों में चट्टान की तरह डटे रहो
पूर्व मुख्यमंत्री के प्रवक्ता ने बताया कि वसुंधरा ने डूंगरपुर जिले के म्याला गांव में भाजपा विधायक गोपी चंद मीणा द्वारा आयोजित भागवत कथा में यह बात कही।
- भारत
- 2 min read

Rajasthan BJP: राजस्थान में जारी राजनीतिक खींचतान के बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर ‘विकट परिस्थितियों में चट्टान की तरह डटे रहने’ की बात की।
वसुंधरा ने ट्वीट किया, 'विकट परिस्थितियों में चट्टान की तरह डटे रहो। कई अपने पराये हो सकते हैं। ईश्वर में आस्था और खुद में लड़ने की क्षमता रखो, फिर तुम्हारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।'
पूर्व मुख्यमंत्री के प्रवक्ता ने बताया कि वसुंधरा ने डूंगरपुर जिले के म्याला गांव में भाजपा विधायक गोपी चंद मीणा द्वारा आयोजित भागवत कथा में यह बात कही। उनके अनुसार वसुंधरा ने कहा ‘हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी है। हमारी नाव के रक्षक, सुदर्शन चक्रधारी हैं।’
उन्होंने बताया कि भगवान ने कहा भी है कि विकट परिस्थितियों में चट्टान की तरह डटे रहो। कई अपने पराये हो सकते हैं। ईश्वर में आस्था और खुद में लड़ने की क्षमता रखो, फिर तुम्हारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। सब मिलकर भी तुम्हें परास्त नहीं कर सकते। चाहे वो कितना ही दुष्प्रचार करले। कितना ही षड्यंत्र रच ले। उनकी हर साजिश नाकाम होगी।’
Advertisement
उल्लेखनीय है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राजे के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में, मौजूदा गहलोत सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में मंगलवार को जयपुर में एक दिवसीय ‘अनशन’ किया था।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद AAP करेगी लुटियन दिल्ली में ऑफिस की भूमि के लिए आवेदन
Advertisement
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 13 April 2023 at 23:45 IST