अपडेटेड 2 December 2025 at 15:29 IST
Pet सिर्फ अंदर अलाऊ है? कुत्ते पर रेणुका चौधरी के बयान के बाद राहुल गांधी ने भी किया तंज, BJP बोली- सदन की गरिमा भंग कर रही कांग्रेस
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के कल संसद में कुत्ता लाने पर हुए विवाद पर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी तंज भरा जवाब दिया है। इसके बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सदन की गरिमा भंग कर रही है।
- भारत
- 3 min read

कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी का संसद परिसर में कुत्ते को लेकर पहुंचने का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। भले ही कांग्रेस की सांसद ने इस पर तंज भरी सफाई दी हो। मगर बीजेपी इसे बड़ा मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर हमलावर है। वहीं, इस पूरे विवाद पर अब लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कह दिया कि इस विवाद को और हवा मिल गई। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी पूरे मामले पर तीखा पलटवार किया है।
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन, 1 दिसंबर को एक अजीबो गरीब घटना देखने को मिला। सभी सांसद उस वक्त हैरान रह गए जब कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपनी कार में एक कुत्ते को लेकर संसद परिसर पहुंच गईं। इसे लेकर जब मीडिया ने स उनसे सवाल किया तो रेणुका चौधरी ने तंज भरा जवाब दिया। उन्होंने "कोई कानून बना है क्या? मैं रास्ते में आ रही थी। वहां पर एक स्कूटर और एक कार का टक्कर हुआ। उसके आगे ये छोटा पिल्ला सड़क पर घूम रहा था। मुझे लगा कि इसे टक्कर लग जाएगी, तो ले आई। असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं।
आज कुत्ता ही मेन टॉपिक है-राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के कल संसद में कुत्ता लाने पर हुए विवाद के बाद लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "मेरा मानना है कि आज कुत्ता ही मेन टॉपिक है। बेचारे कुत्ते ने क्या किया? क्या कुत्तों को यहां आने की इजाजत नहीं है?..शायद पालतू जानवरों को यहां आने की इजाजत नहीं है। तंज भरते हुए राहुल ने पत्रकारों से कहा, PET को अंदर ले जाना इजाजत नहीं हैं। मुझे लगता है कि आजकल भारत इन्हीं चीजों पर चर्चा कर रहा है।"
कांग्रेस सदन की गरिमा भंग कर रही-संबित पात्रा
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के संसद परिसर में कुत्ता लाने पर हुए विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, लोकतंत्र की एक गरिमा होती है। संसद के अदर चाहे वो सांसद हो या एक सफाई कर्मचारी हो सबकी एक प्रतिष्ठा होती है। क्योंकि हम सब किसी न किसी रूप से जनता से जुड़े हो और लोकतंत्र के मंदिर की सेवा में लगे हैं।
Advertisement
रेणुका चौधरी जो एक सम्मानित सांसद हैं वो पहले तो डॉग को लेकर आई और जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने तंज भरा जवाब दिया कि असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं और सरकार चलाते हैं। कभी भी सांसद को संसद की गरिमा को धूमिल करने की चेष्टा नहीं करनी चाहिए। अभ्रदा भाषा का इस्तेमाल किसी भी सांसद के लिए करना गलत है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 2 December 2025 at 15:29 IST