अपडेटेड 29 March 2025 at 16:04 IST

संसद में महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा को अवरुद्ध कर रही सरकार: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को केंद्र सरकार पर संसद में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने और सार्थक चर्चा को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया।

Follow : Google News Icon  
Priyanka Gandhi
Priyanka Gandhi | Image: PTI

Priyanka Gandhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को केंद्र सरकार पर संसद में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने और सार्थक चर्चा को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया। कांग्रेस सांसद ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का दृष्टिकोण किसी भी संभव तरीके से महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा से बचना है, तथा इसके लिए वह विभिन्न हथकंडे अपनाती है। विपक्षी आवाजों को कथित तौर पर दबाने से जुड़े सवालों पर प्रियंका ने आरोप लगाया कि सरकार ने संसद में चर्चा को अवरुद्ध कर दिया है।

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मैंने संसद के पिछले कुछ सत्रों में देखा है कि सरकार की नीति किसी भी तरह से चर्चा से बचना है - चाहे वह किसी ऐसी बात को उठाना हो जिसके बारे में उन्हें लगता है कि विपक्ष विरोध करने वाला है, या फिर विपक्ष के नेता को बोलने की अनुमति न देना हो।’’ कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार संसद में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से चलने से रोक रही है और सांसदों के लिए यह देखना 'बहुत दुखद' है।

कांग्रेस नेता ने दावा करते हुए कहा, ‘‘विपक्ष पर अक्सर संसद में हंगामा करने और उसकी कार्यवाही को बाधित करने का आरोप लगाया जाता है, लेकिन यह प्रक्रिया हम इस सरकार के तहत देख रहे हैं...सरकार स्वयं संसद में हंगामा कर इसकी कार्यवाही को बाधित कर रही है, जो शायद सभी के लिए देखने वाली बहुत नयी बात है।’’ इससे पहले दिन में प्रियंका गांधी यहां कलपेट्टा स्थित कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में शामिल हुईं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले दो दिवसीय बिहार दौरे पर अमित शाह, जानें क्या है खास
 

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 29 March 2025 at 16:04 IST