अपडेटेड 27 October 2024 at 22:45 IST

हिरासत में युवक की मौत पर गरमाई सियासत, डिप्टी CM बृजेश पाठक ने परिजनों को दिया कार्रवाई का भरोसा

पुलिस हिरासत में मोहित पांडे की मौत के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना को दुखद करार देते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Follow : Google News Icon  
Deputy CM Brajesh Pathak
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक | Image: ANI

Police Custody Death: पुलिस हिरासत में मोहित पांडे की मौत के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना को दुखद करार देते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है, तो दूसरी विपक्ष भी लगातार उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोल रहा है। मायावती ने भी घटना को अति-निन्दनीय बताया है, इसके अलावा मामला तूल पकड़ने के बाद इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार चतुर्वेदी को हटाकर, भरत पाठक को चिनहट कोतवाली का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हिरासत में निधन की घटना पर कहा कि जो कल घटना घटी है बहुत ही दुःखद है। सरकार ने घटना को बहुत गंभीरता से लिया है। पीड़ित परिवार के साथ सरकार खड़ी है। जो लोग दोषी है उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।

जानें क्या कही थी घटना ?

32 साल के व्यापारी मोहित पांडे की शनिवार (26 अक्टूबर) को पुलिस हिरासत में मौत हो गई, मोहित को अपने पड़ोसी आदेश कुमार के साथ मामूली बात पर हुए विवाद के बाद लखनऊ के चिनहट थाने में ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी।

उसके बाद स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) और अन्य के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश के आरोप में FIR दर्ज की गई है। उसे पद से हटा दिया गया है। मोहित की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और कथित रूप से शामिल अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मोहित के परिवार ने दावा किया कि पुलिस ने एक राजनीतिक नेता के इशारे पर मोहित को बेरहमी से पीटा गया था।

Advertisement
PC : Republic

मायावती ने कही ये बात

पूर्व सीएम मायावती ने भी मोहित की मौत पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने X पर लिखा- लखनऊ में पुलिस हिरासत में व्यापारी मोहित पांडे की कथित तौर पर हुई मौत की घटना पर परिवार और लोगों में रोष और आक्रोश व्याप्त होना स्वाभाविक। यह घटना अति-निन्दनीय। सरकार पीड़ित परिवार को न्याय देने के लिए प्रभावी कदम अवश्य उठाए। इसके अलावा, यहां प्रदेश में महिलाओं पर भी आए दिन हो रही जुल्म-ज्यादती की घटनाएं अति-चिन्तनीय, जिन पर भी सरकार ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, जो अत्यन्त जरूरी।

शनिवार को हिरासत में लिया था

चिनहट के जैनाबाद के रहने वाले मोहित  को पुलिस ने शनिवार को एक मामले में हिरासत में लिया था। उसी दिन हिरासत में ही उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बाद में उच्चतर केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर मोहित की हत्या का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया।

Advertisement

मामले की होगी विस्तृत जांच

विभूति खंड के सहायक पुलिस आयुक्त राधारमण सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक मोहित की मां की शिकायत पर चिनहट थाने के निरीक्षक अश्विनी चतुर्वेदी और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मोहित की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा और इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

भाई ने लगाया पुलिस पर आरोप

इस बीच, घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें मोहित हवालात में लेटा हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मोहित को हिरासत में इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई और खुदको बचाने के लिए जानबूझकर वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा लीक किया है। मोहित के भाई शोभाराम ने कहा कि उसे भी पुलिस ने हिरासत में लिया था, बाद में उसे छोड़ दिया गया। उसने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसके भाई को उसके सामने बेरहमी से पीटा और वह कुछ नहीं कर सका। मोहित की मौत के बाद पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले गये।

यह भी पढ़ें: ओसामा ने थामा RJD का दामन तो तेजस्वी ने BJP -RSS को बताया फिरकापरस्त

यह भी पढ़ें: मनोज तिवारी का केजरीवाल पर करारा हमला, ‘ BJP सत्ता में आई तो प्रदूषण...’

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 27 October 2024 at 22:27 IST