अपडेटेड 5 November 2021 at 06:59 IST

पीएम मोदी का केदारनाथ दौरा; श्री आदि शंकराचार्य की समाधि स्थल का करेंगे लोकार्पण; देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज केदारनाथ (Kedarnath) का दौरा कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
PC: ANI/PTI
PC: ANI/PTI | Image: self

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज केदारनाथ (Kedarnath) का दौरा कर रहे हैं। यहां पीएम मोदी श्री आदि गुरु शंकराचार्य समाधि (Shri Adi Shankaracharya Samadhi ) का उद्घाटन करेंगे, जो 2013 के उत्तराखंड बाढ़ (2013 Uttarakhand floods) में नष्ट हो गया था, जिसका पुनर्निर्माण कराया गया है। पीएम मोदी श्री आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का भी अनावरण (statue of Shri Adi Shankaracharya) करेंगे।

पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम का ब्यौरा आ चुका है। जिसके मुताबिक पीएम मोदी आज सुबह 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हों चुके हैं। सुबह 6:50 बजे के करीब पीएम जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचे हैं। 

दीपावली पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए धाम पहुंच रहे हैं। उधर, प्रधानमंत्री के दौरे से पहले देवस्थानम बोर्ड को रद्द करने की तीर्थ पुरोहितों की मांग को देखते हुए सीएम धामी लगातार केदारनाथ के तीर्थपुरोहितों से बातचीत कर रहे हैं। 

पीएम के दौरे से पहले मुख्यमंत्री ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बाबा केदार के प्रति विशेष आस्था और श्रद्धा है। उनका उत्तराखंड को दुनिया की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर विकसित करने का विजन है। आने वाले दिनों में पूरी दुनिया के लोग यहां आध्यात्मिक शांति के लिए आएंगे।

Advertisement

बता दें, आधुनिक इतिहास में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। इसके तहत पहले चरण के काम हो चुके हैं, दूसरे चरण के काम शुरू हो रहे हैं। पहले चरण के तहत आज प्रधानमंत्री आदि गुरु शंकराचार्य जी की समाधि का लोकार्पण करने के साथ ही उनकी प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।

ये भी पढ़ें: पूर्व में प्रदेश का पैसा कब्रिस्तान पर खर्च हुआ, भाजपा सरकार इससे मंदिरों का उन्नयन कर रही:आदित्यनाथ

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी मंदाकिनी अस्थापथ, संगम घाट, फर्स्ट एड पर्यटन केंद्र, अस्पताल और पुलिस थाने, कमांड व कंट्रोल सेंटर, रेन शेल्टर, प्रशासनिक कार्यालय और सरस्वती नागरिक सुविधा भवन जैसे 180 करोड़ रुपये के कई निर्माणकार्यों का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा केदारनाथ दौरे पर उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी एक रैली को भी संबोधित करेंगे। 

प्रधानमंत्री मोदी का केदारनाथ दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम।

  • सुबह 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे।
  • सुबह 6:50 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचेंगे।
  • सुबह 8 बजे केदारनाथ हेलीपैड पर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री।
  • सुबह 8 से 8:30 बजे तक बाबा केदार के धाम में पूजा दर्शन करेंगे।
  • सुबह 9 से दोपहर 12 बजे के बीच अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
  • आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का उद्घाटन।
  • केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे।
  • पब्लिक मीटिंग और केदारनाथ के विकास कार्यों का उद्घाटन कार्यक्रम
  • दोपहर 12 बजे केदारनाथ हेलीपैड से जौली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून को रवाना होंगे।
  • दोपहर 12:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • दोपहर 1 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
  • दोपहर 1.30 पर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें:  पीएम मोदी ने बेटियों के लिए दरवाजे खोलने पर की NDA की सराहना, कहा- 'नई ऊंचाइयों को छू रही महिलाएं'

Published By : Munna Kumar

पब्लिश्ड 5 November 2021 at 06:59 IST