अपडेटेड 2 July 2024 at 18:40 IST
NEET पेपर लीक पर PM मोदी का वादा- आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा, देशभर में गिरफ्तारियां हो रही हैं
पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के हर विद्यार्थी को कहना चाहूंगा कि सरकार ऐसे पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए अत्यंत गंभीर है।
- भारत
- 3 min read

PM Narendar Modi in LokSabha: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा पर जवाब देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में पेपर लीक पर चिंता जताई है। मैं भी देश के हर विद्यार्थी को कहना चाहूंगा कि सरकार ऐसे घटनाओं को रोकने के लिए अत्यंत गंभीर है। युद्धस्तर पर हम अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए एक के बाद एक कदम उठा रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिललाड़ करने वालों को कतई छोड़ा नहीं जाएगा। NEET के मामले में पूरे देश में लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं। केंद्र सरकार पहले ही एक कड़ा कानून बना चुकी है। परीक्षा कराने वाले पूरे सिस्टम को पुख्ता करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
हमारा एक मात्र लक्ष्य है, भारत प्रथम- पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि हमारा एक मात्र लक्ष्य है, भारत प्रथम, इसी भावना के साथ हमने देश में सुधार के लिए काम किए। 10 सालों से हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास, इस मंत्र के साथ देश के सभी लोगों का कल्याण करने का काम करती रही है।
Advertisement
पीएम ने कहा कि 2014 से पहले लोगों का आत्मविश्वास खो गया था। हमने देश की जनता से कहा था 2047 आज मैं देश विकसित राष्ट्र होगा। मैं इस सदन में कहता हूं कि हम इसे पूरा करेंगे।
लोगों को अब लगने लगा है कि भारत कुछ भी कर सकता- पीएम मोदी
Advertisement
PM नरेंद्र मोदी लोकसभा में कहा कि देश अब लोगों को अब लगने लगा है कि भारत कुछ भी कर सकता है। एक समय था 2014 के पहले , बड़े बड़े बैंक घोटाले किये जा रहे थे ,अपनी निजी सम्पत्ति की तरह बैंक का खजाना लूट लिया गया था। 2014 के बाद नीतियों में परिवर्तन और नियमों हुआ तो आज भारत की बैंक मुनाफा कमाने वाली बैंक बन गयी हैं। ये भी एक वक्त था कि आतंकी जब चाहें तब आकर हमला कर सकते थे लेकिन 2014 के बाद ये स्थिति हो गयी कि भारत घर में घुसकर मारता है। सर्जिकल स्ट्राइक करता यही और एयर स्ट्राइक करता है साथ ही आतंकवाद के आकाओं को भी सबक सीखने काम करता है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 2 July 2024 at 18:31 IST