अपडेटेड 16 March 2023 at 14:34 IST
संसद में हंगामे के बीच PM Modi ने की अहम बैठक, रक्षा मंत्री समेत कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद
PM Modi meeting: संसद के दूसरे सेशन की शुरुआत में चल रहे हंगामे के बीच, प्रधानमंत्री ने संसद भवन में कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की।
- भारत
- 2 min read

PM Cabinet meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार 16 मार्च को संसद में कैबिनेट मंत्रियों (Central Cabinet) के साथ बैठक की। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence minister Rajnath Singh), कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal), सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur), कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) शामिल हुए।
यह बैठक संसद के बजट सत्र के दूसरे सेशन की सोमवार को हुई शुरुआत के बाद हुई है। हालांकि संसद के दोनों सदनों को विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण स्थगित कर दिया गया। दूसरे सेशन में कोई काम नहीं हो सका है। गौरतलब है कि, सदन की शुरुआत में भाजपा सांसदों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कैम्ब्रिज में दिए गए भाषण पर माफी मांगने के लिए हंगामा शुरु किया। इसके बाद बाद राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल ने लंदन में 'भारत में लोकतंत्र पर हमले' वासी टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद से माफी मांगने के लिए कहा। इसे लेकर राज्यसभा में भी जमकर बयानबाजी हुई।
16 दिन बाद लंदन से लौटे राहुल गांधी
सदन में चल रहे हंगामे के दौरान राहुल गांधी सदन से अनुपस्थित रहे। भाजपा सांसदों ने इसे लेकर भी जमकर हंगामा किया और उनसे माफी मांगने के लिए कहा। गौरतलब है कि, बुधवार को विपक्ष ने संसद भवन से ED मुख्यालय तक मार्च निकाला था, जिसे पुलिस ने रोक दिया था। राहुल गांधी इस मार्च से भी नदारद दिखे थे। राहुल गांधी 28 फरवरी को लंदन गए थे, देश में करीब 16 दिन बिताने के बाद आज 16 मार्च को वह संसद लौटे।
सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने भी की अहम बैठक
संसद में आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले, समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद में कांग्रेस प्रमुख और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में मुलाकात की। कहा जा रहा है कि अडानी मुद्दे को लेकर दोनों सदनों में सरकार को घेरने के लिए यह बैठक हुई थी। बैठक में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की जांच की मांग को तेज करने के तरीकों पर भी चर्चा की।
Advertisement
बताते चलें कि, बजट सत्र का दूसरा चरण 6 अप्रैल तक चलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही आज दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है, क्योंकि सत्ता पक्ष के नेताओं और विपक्ष के बीच राहुल गांधी की टिप्पणी और अडाणी के मुद्दे पर हंगामा जारी है। इस कारण से लगातार तीसरे दिन संसद की कार्यवाही बाधित रही।
यह भी पढ़ें: Parliament Budget Session Live: 'माफीनामा पर संग्राम'! हंगामे के बाद संसद की कार्यवाही कल तक लिए स्थगित
Advertisement
Published By : Nripendra Singh
पब्लिश्ड 16 March 2023 at 14:34 IST