अपडेटेड 16 March 2025 at 19:49 IST

'मेरी सरकार बजट पेश करने वाली थी, तभी हमें गोधरा ट्रेन हादसे...', Lex Fridman के Podcast में 2002 के गुजरात दंगों पर बोले PM

PM ने बताया 7 अक्टूबर 2001 को मुझे गुजरात का CM बनना था। 24 फरवरी 2002 को मैं विधायक बना। 27 फरवरी को बजट पेश होने वाला था तभी हमें गोधरा कांड की सूचना मिली।

Follow : Google News Icon  
PM-Modi-on-Godhara-Incident
'मेरी सरकार बजट पेश करने वाली थी, तभी हमें गोधरा ट्रेन हादसे...', Lex Fridman के Podcast में 2002 के गुजरात दंगों पर बोले PM | Image: X/PTI

मशहूर अमेरिकी यूट्यूबर लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2002 में हुए गुजरात दंगों के बारे में भी बातचीत की। पीएम मोदी ने शो में बताया कि गोधरा कांड एक अकल्पनीय त्रासदी थी और ये त्रासदी ही गुजरात दंगों की चिंगारी बनी थी। पीएम मोदी ने बताया कि 27 फरवरी 2002 के दिन मेरी सरकार बजट पेश करने वाली थी। तभी हमें गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की सूचना मिली। ये बहुत ही गंभीर घटना थी। लोगों को ट्रेन की बोगियों में ही जिंदा जला दिया गया था। आप कल्पना कर सकते हैं कि पिछली सभी घटनाओं के बाद स्थिति कैसी रही होगी? 2002 से पहले गुजरात में इससे भी ज्यादा बड़े 250 से ज्यादा दंगे हुए थे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में 2002 के दंगों के बारे में बात करते हुए आगे कहा, 'इससे पहले कि आप 2002 के दंगों के बारे में बात करें, मैं आपको स्थिति का उचित अंदाजा देने के लिए पिछले वर्षों की एक तस्वीर पेश करना चाहूंगा। 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से दिल्ली आने वाले विमान को हाईजैक कर लिया गया और कंधार ले जाया गया... 2000 में दिल्ली के लाल किले पर आतंकी हमला हुआ। 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के ट्विन टावर्स पर आतंकी हमला हुआ। अक्टूबर 2001 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर आतंकी हमला हुआ। 13 दिसंबर 2001 को भारतीय संसद पर हमला हुआ। ये वैश्विक स्तर के आतंकी हमले थे, जिन्होंने वैश्विक अस्थिरता की चिंगारी सुलगाई थी।'


2002 के बाद से गुजरात में नहीं हुआ कोई बड़ा दंगा

पीएम मोदी ने आगे बताया कि इन सबके बीच 7 अक्टूबर 2001 को मुझे गुजरात का मुख्यमंत्री बनना था। 24 फरवरी 2002 को मैं पहली बार विधायक बना। 27 फरवरी को मेरी सरकार बजट पेश करने वाली थी तभी हमें गोधरा कांड की सूचना मिली थी इसके पहले गुजरात में 250 से भी ज्यादा बड़े दंगे हुए थे। साल 1969 के दंगे 6 महीने तक चले थे हमारा विपक्ष सत्ता में था और उन्होंने हमारे खिलाफ इन झूठे मामलों में हमें दंडित करने की पूरी कोशिश की। उनके प्रयासों के बावजूद, न्यायपालिका ने घटनाओं के पूरे क्रम का विस्तार से विश्लेषण किया। आरोपियों को सजा मिली है। जबकि 2002 से पहले गुजरात में लगातार दंगे हुए थे 2002 के बाद कोई बड़ी घटना नहीं हुई है।'

मेरा जन्म गुजरात के छोटे से गांव में हुआ- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म गुजरात के मेहसाना जिले के एक छोटे टाउन वडनगर में हुआ, इस गांव के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताते हुए कहा- ‘मेरा जन्म गुजरात के एक छोटे से गांव वडनगर में हुआ, मैं जिस परिवेश में रहता था, मेरे स्कूल और गांव की कुछ विशेषताएं रही। जब मैं स्कूल जाता था तो एक सजन थे, वह मुझे बोलते थे कि अगर तुम कहीं जाओ और वहां कुछ अच्छा लिखा हो, तो उसे स्कूल के एक कोने में लाकर रख देना।’

Advertisement

मेरे गांव में 12 वीं सदी का मंदिर है- PM मोदी

पीएम मोदी ने बताया- ‘मैं जैसे जैसे बड़ा हुआ मुझे पता चला की मेरा गांव बहुत ऐतिहासिक है। जहां हिंदू, जैन और बौद्ध तीनों धर्म की शिक्षा का केंद्र था। हमारे गांव में 12वीं सदी का बना हुआ मंदिर आज भी है। जब मैं मुख्यमंत्री बना तो कुछ जगह खुदाई करवाई, जिसमें 2000 साल पुराने सबूत मिले, जिसके बाद हमारे गांव में पुरानी चीज़ो का म्यूजियम बनवाया गया। वहीं चमत्कार भी देखों की मेरी कर्मभूमि काशी भी सबसे ऐतिहासिक है। जो सैकड़ों वर्षो पुरानी है।’
 

यह भी पढ़ेंः 'PM मोदी को कैसे मिला पहला जूता?', Lex Fridman के Podcast में बोले पीएम

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 16 March 2025 at 19:24 IST