अपडेटेड 26 July 2024 at 13:58 IST
नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे पिनराई विजयन, केंद्रीय बजट पेश होने से पहले लिया था फैसला
Pinarayi Vijayan: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे। सरकार से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read

Pinarayi Vijayan: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे। सरकार से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि विजयन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि वह नीति आयोग की बैठक में आने में असमर्थ हैं। साथ ही उन्होंने अपनी जगह केरल के वित्त मंत्री के बी बालगोपाल के शामिल होने की अनुमति मांगी।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यह पत्र केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किए जाने से काफी पहले लिखा था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को नीति आयोग की नौंवी शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
Advertisement
नीति आयोग की बैठक में विजयन के शामिल न होने का कारण स्पष्ट नहीं है।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 July 2024 at 13:58 IST