अपडेटेड 28 March 2025 at 12:14 IST
'मैं मचाउंगा तो डिस्टर्ब हो जाएंगे...', राज्यसभा में राणा सांगा पर बहस, लेकिन राधा मोहन अग्रवाल का पारा क्यों चढ़ा?
राणा सांगा विवाद को लेकर राधा मोहन दास अग्रवाल राज्यसभा में अपनी बात रख रहे थे। जब विपक्ष के सदस्य ने टिप्पणी की तो इससे बीजेपी सांसद को गुस्सा आ गया।
- भारत
- 2 min read

Parliament Session: राज्यसभा में बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल विपक्ष के सदस्य पर बुरी तरह भड़क गए। संसद के बजट सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल के राणा सांगा को लेकर टिप्पणी का मुद्दा राज्यसभा में उठा। बीजेपी के सदस्यों ने रामजी लाल से अपनी टिप्पणी को वापस लेने और राणा सांगा के कथित अपमान को लेकर माफी की मांग की। हालांकि इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि राधा मोहन दास अग्रवाल को गुस्सा आ गया।
असल में राणा सांगा विवाद को लेकर राधा मोहन दास अग्रवाल अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने बोलना ही शुरू किया था कि विपक्ष के सांसद बैठे-बैठे टिप्पणी करने लगे। इससे राधा मोहन दास अग्रवाल को गुस्सा आ गया। उन्होंने भड़कते हुए कहा- 'अब आप हस्सा मुझसे तेज नहीं मचा पाएंगे। इसलिए सुनिए जावेद जी शांति से। मैं मचाउंगा (हल्ला) तो डिस्टर्ब हो जाएंगे।' राधा मोहन दास अग्रवाल का समर्थन करते हुए बीजेपी के दूसरे सांसदों ने भी विपक्षी सदस्य से शांत बैठने को कहा।
रामजी लाल को राधा मोहन दास अग्रवाल ने घेरा
बीजेपी सांसद ने राणा सांगा को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद की टिप्पणी पर कहा- 'उन्होंने कह दिया होता कि गलती से बोल दिया। सदन और सदन के बाहर भी स्पष्टीकरण दिया होता कि मैं ऐसा नहीं कहना चाहता था। अपनी बयान पर माफी मांग ली होती तो विवाद उसी समय खत्म हो गया होता।' राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा- 'आश्चर्य की बात है कि सांसद (रामजी लाल) का बयान आया- मैं मरते मर जाउंगा बात वापस नहीं लूंगा। ये बताता है कि जो इन्होंने कहा था वो सोच समझकर और नियोजित तरीके से कहा था।'
राधा मोहन दास ने इस दौरान सपा और कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि ये जो INDI गठबंधन है, ये टिप्पणी इनकी मानसिकता को दर्शाता है। एक बार एक सदस्य के कहने को छोड़ा जा सकता था, लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष होते हुए भी जो कहा है वो अक्षम है। ये अपराधियों को पूरी तरह संरक्षण देने का काम करता है।
Advertisement
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 28 March 2025 at 12:14 IST