अपडेटेड 11 December 2024 at 17:01 IST

'आप लेडी किलर हो, इसका मतलब ये नहीं...', लोकसभा में कल्याण बनर्जी और क्या कह गए, जो भड़के सिंधिया

लोकसभा में कल्याण बनर्जी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तीखी नोंकझोंक हुई है। इसी बीच कल्याण बनर्जी ने सिंधिया को कहा कि आप लेडी किलर हो। आप बहुत सुंदर हो।

Follow : Google News Icon  
Union Minister Jyotiraditya Scindia Vs TMC MP Kalyan Banerjee
कल्याण बनर्जी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तीखी नोंकझोंक हुई | Image: Sansad TV

Parliament Session: लोकसभा में कल्याण बनर्जी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तीखी नोंकझोंक हुई है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के फेस और सिंधिया फैमिली को लेकर निजी टिप्पणी की। कल्याण बनर्जी ने पहले तो ज्योतिरादित्य सिंधिया के लुक को लेकर कमेंट किया, जिसमें कहा कि आप बहुत सुंदर दिखते हैं, आप लेडी किलर हो, लेकिन ये नहीं है कि आप अंदर से सुंदर हैं। कल्याण बनर्जी ने सिंधिया फैमिली का भी नाम लिया, जिस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुस्सा आ गया और उन्होंने सदन में जवाब दिया।

लोकसभा में शुरुआत कोरोना वैक्सीन के मुद्दे पर हुई थी। जहां पहले कल्याण बनर्जी ने सरकार पर सवाल उठाए थे, तब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने जवाब दिया। उसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जवाब देने के लिए खड़े हुए तो कल्याण बनर्जी बिफर पड़े। सिंधिया ने अपने जवाब में पश्चिम बंगाल सरकार पर सवाल उठाए थे और कहा कि सिर्फ सदन के अंदर कोई सदस्य आवाज उठाकर अपनी आवाज सुनाने की कोशिश करे और झूठ को सच में परिवर्तन करें तो ये संभव नहीं हो पाएगा। बंगाल की जनता जानती है कि कोविड के समय पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सरकार ने क्या भट्टा बैठाया था। यहीं से कल्याण बनर्जी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच बहस शुरू हुई।

आप विलेन भी हो सकते हैं- सिंधिया पर बोले कल्याण बनर्जी

कल्याण बनर्जी ने कहा कि मंत्रियों को पावर प्रोजेक्ट है करके, विपक्ष को दबा देंगे, ये नहीं हो सकता है। सिंधिया ने बीच में ही बात काटते हुए कहा कि किसके चेहरे पर खलबली है और किसके चेहरे पर मुस्कराहट है देख सकते हैं। उसके बाद कल्याण बनर्जी और भी भड़क गए। कल्याण बनर्जी ने सिंधिया को लेकर कहा कि आप बहुत सुंदर दिखते हैं, लेकिन ये नहीं है कि आप अंदर से सुंदर आदमी हैं। आप विलेन भी हो सकते हैं। आप बड़ी फैमिली से आते हैं तो ये नहीं है कि आप सबको छोटा करेंगे। आप सिंधिया फैमिली से हैं तो राजा हैं क्या आप। इसी बात को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुस्सा आ गया। उन्होंने सदन के भीतर ही कल्याण बनर्जी को तगड़ा जवाब दिया।

यह भी पढ़ें: 'सभापति के खिलाफ नोटिस शर्मनाक', किरेन रिजिजू ने विपक्ष को घेरा

Advertisement

TMC सांसद को सिंधिया ने दिया जवाब

सिंधिया ने कहा कि मेरे ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी की गई है, मेरा हक है जवाब देने का। मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है। मैं इस देश का प्रजातांत्रिक प्रणाली का नागरिक हूं। जो आज मैं हूं, वो जनता के आशीर्वाद और अपनी मेहनत की वजह से हूं। ये अगर मेरे परिवार पर कलंक लगाने की कोशिश करेंगे और बेफिजूल की बातें सदन में करेंगे तो मुझसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कृपया सदन में सदन की प्रणाली की बात करें, उनकी बात हम सुनने के लिए तैयार हैं। अगर बेफिजूल बात करेंगे तो कोई भी सुनने के लिए तैयार नहीं होगा।

स्पीकर के टोकने पर भी नहीं रुकी नोंकझोंक

इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को बीच में बोलना पड़ा। स्पीकर ने कहा कि सभी सदस्यों से आग्रह है कि एक दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणी ना करें। हालांकि लोकसभा में ये नोंकझोंक फिर भी नहीं रुकी। कल्याण बनर्जी ने फिर से सिंधिया को लेकर टिप्पणी की और कहा कि चेहरा में ब्यूटी है बोलकर आप जो मर्जी वो बोल देंगे। आप बहुत ब्यूटिफुल है, आप बहुत हैंडसम हैं, आप लेडी किलर हैं, ये हम सब लोग जानते हैं। हम आपकी तरह हैं तो आपको जो आया वो हमको बोल देंगे। यहां फिर से सिंधिया जवाब देने के लिए खड़े हुए और कहा कि सदन की गरिमा के खिलाफ कोई सदस्य बोलेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने दोनों ही सदस्यों को बैठाया और फिर से समझाया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव के बाद फिर निकला ईवीएम का 'जिन्न',कांग्रेस पर भड़के पात्रा

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 11 December 2024 at 16:50 IST