अपडेटेड 16 January 2025 at 00:20 IST

शहजाद पूनावाला और केजरीवाल दोनों को माफी मांगनी चाहिए: मनोज तिवारी

BJP के पूर्वांचली चेहरे और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) विधायक ऋतुराज झा के खिलाफ अपनी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की टिप्पणी की निंदा की ।

Follow : Google News Icon  
Manoj Tiwari
मनोज तिवारी | Image: ANI

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्वांचली चेहरे और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) विधायक ऋतुराज झा के खिलाफ अपनी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की टिप्पणी की निंदा की और कहा कि उन्हें और “आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल दोनों को पूर्वांचली समुदाय के सदस्यों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के लिए माफी मांगनी चाहिए।

तिवारी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा कि हर पार्टी के सदस्यों को जाति, राज्य या समुदाय के लिए किसी को निशाना बनाने से बचना चाहिए।

उन्होंने कहा, 'मैं शहजाद पूनावाला द्वारा (टीवी कार्यक्रम में) कहे गए शब्दों की कड़ी निंदा करता हूं। कोई आपको कितना भी उकसाए, पार्टी उम्मीद करती है कि उसके कार्यकर्ता संवेदनशील रहें और मर्यादा बनाए रखें... पार्टी संज्ञान लेगी, मुझे विश्वास है, और मैं भी चाहता हूं कि शहजाद पूनावाला माफी मांगें।'

दिल्ली में कुल 1.5 करोड़ मतदाताओं में एक तिहाई पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से आने वाले पूर्वांचली हैं, जो कम से कम 20 विधानसभा क्षेत्रों के परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं। भाजपा और ‘आप’ दोनों ही पूर्वांचली समुदाय को लुभाने की कोशिश कर रही हैं।

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 16 January 2025 at 00:20 IST