अपडेटेड 9 December 2024 at 17:01 IST
जगदीप धनखड़ के खिलाफ गोलबंद विपक्ष, राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी! सपा-TMC ने दिया साथ
विपक्ष राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। ये प्रस्ताव कांग्रेस की ओर से लाया जा रहा है।
- भारत
- 2 min read

Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र लगातार हंगामें की भेट चढ़ता जा रहा है। विपक्षी पार्टियां अडानी के जैसे मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही हैं तो सत्ता पक्ष कांग्रेस और सोरोस के रिश्तों पर चर्चा चाहता है। इन्हीं मुद्दों को लेकर संसद का में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। इसी बीच सूत्रों से बड़ी जानकारी सामने आई है कि विपक्ष राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। ये प्रस्ताव कांग्रेस की ओर से लाया जा रहा है, जिस पर उन्हें समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस का भी समर्थन मिल गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 70 सांसदों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। कल यानी मंगलवार को विपक्षी सांसद सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं।
राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी में विपक्ष
बता दें कि जोर्ज सोरोस के मुद्दे पर राज्यसभा में बहस के दौरान जबर्दस्त हंगामा देखने को मिल रह है। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ के रवैये से कांग्रेसी सांसद बौखला गए हैं और सभापति के खिलाफ अविश्वास लाने की तैयारी में जुट गए हैं। कई दूसरे दल भी कांग्रेस के साथ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।
Advertisement
जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा
राज्यसभा में जॉर्ज सोरोस के साथ कांग्रेस के कनेक्शन को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। बीजेपी ने सदन में बार-बार सोरोस के साथ कथित संबंधों को लेकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की। इसी दौरान विपक्ष के नेताओं ने सदन की कार्यवाही पर सवाल उठाए। इसी शोर शराबे को लेकर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ दुखी हो गए और उन्होंने यहां तक कह दिया है कि इससे उनके दिल चोट लगती है।
Advertisement
राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर देश में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रही ताकतों का 'उपकरण' बनने का आरोप लगाया। नड्डा ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस उन तत्वों के साथ मिल रही है, जिनकी हरकतें भारत की लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही हैं। उन्होंने इन मुद्दों पर एक संरचित बहस का आह्वान किया, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। जवाब में, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नड्डा के आरोपों का जोरदार खंडन किया। तभी खड़गे ने स्पीकर की ओर भी सवाल उठाए, जिस पर काफी बहस हुई। बाद में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी सदन की कार्यवाही पर सवाल उठाए।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 9 December 2024 at 16:46 IST