अपडेटेड 21 March 2024 at 18:02 IST

मोदी का विरोध करते-करते 140 करोड़ जनता को असुर कहने का राहुल गांधी ने महापाप किया- BJP

राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी का विरोध करते-करते भारत की जनता का अपमान किया जा रहा है।

Follow : Google News Icon  
Shahzad Poonawala
Shahzad Poonawala | Image: bjp4india

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी का विरोध करते-करते कभी देश को गाली, कभी सुना को गाली, कभी संविधानिक संस्थाओं को गाली और अब किस प्रकार से भारत की जनता का अपमान किया जा रहा है।

पूनावाला ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं राहुल गांधी से कि वह किस आसुरी कह रहे हैं? पहले आपने शिवाजी मैदान में शक्ति का अपमान करने का प्रयास किया और अब आप जनशक्ति का अपमान कर रहे हैं। देश में लोकतंत्र में करोड़ों लोग जो वोट करते हैं क्या वह करोड़ों जनता के लोग जिन्हें हम जनार्दन मानते हैं, वह आपके लिए आसुरी हैं? देश की संवैधानिक संस्थाएं, चाहे वह इलेक्शन कमीशन हो, सुप्रीम कोर्ट हो, या वर्दी पहनकर इस देश को सुरक्षा देने वाले लोग हो क्या वह आपके लिए आसुरी है?

कांग्रेस ने शक्ति का अपमान किया- शहजाद पूनावाला 

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, कौन आसुरी की बात कर रहे हैं,  जिन लोगों ने सनातन की सुपारी उठाने का काम किया है, जिन लोगों ने अभी शक्ति का अपमान किया है, जिन्होंने हिंदू धर्म को धोखा बोला, जिन्होंने हिंदू धर्म की तुलना ISIS और बोकोहरम से की, जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व को नकारने का महापाप किया, जिन्होंने राम मंदिर को गुलामी की निशानी बताया, उसको अटकाने, लटकाने और भड़काने की चेष्टा की, वह अपने आप को देवीय शक्ति मानते हैं।

Advertisement

मोदी विरोध करते-करते जनता को आसुरी कह दिया- पूनावाला 

शहजाद पूनावाला ने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि मतलब पहले परिवार मतलब देश का संविधान और अब परिवार मतलब खुद को भगवान मामना। मुझे लगता है कि आज जो देश की जनता का अपमान किया है, मोदी का विरोध करते-करते आज 140 करोड़ लोगों को आसुरी कहने का महापाप किया है, तो ऐसे पाप का अंत भी जनता जनार्दन ही करेगी। 
 

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 21 March 2024 at 18:02 IST