अपडेटेड 30 July 2025 at 19:43 IST

Operation Sindoor: राज्यसभा में PM मोदी से जवाब की मांग पर विपक्ष ने वॉकआउट किया, अमित शाह बोले- इनकी मांग सही नहीं

राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के जवाब में पीएम मोदी से जवाब की मांग करते हुए हंगामा किया और सदन से वॉकआउट कर दिया।

Follow : Google News Icon  
Opposition walks out of Rajya Sabha
Opposition walks out of Rajya Sabha | Image: Sansad TV

Operation Sindoor:  राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के जवाब में जब गृहमंत्री अमित शाह जवाब देने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्षी सांसद सदन में पीएम मोदी से जवाब की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। हंगामे को देखते हुए गृहमंत्री शाह ने राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बोलने के लिए कहा।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी सांसदों की बात को दोहराते हुए पीएम मोदी को सदन में बुलाने की और चर्चा पर जवाब देने की मांग की। उनकी इस मांग पर राज्यसभा के उपसभापति ने कहा कि श्रीहरिवंश ने कहा कि BAC मीटिंग में मैंने पहले ही आपके सदस्यों को बताया था कि सरकार की ओर से कोई भी माननीय मंत्री जवाब दे सकता है। ये रूलिंग है, आप फोर्स नहीं कर सकते किसी को।

विपक्षी सांसदों ने किया वॉकआउट

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष की मांग और स्टैंड बिल्कुल भी सही नहीं है क्योंकि बिजनेस एडवायजरी कमेटी में ये निर्णय लिया गया था कि चर्चा आप जितनी चाहोगे, करेंगे लेकिन जवाब कौन देगा ये सरकार तय करेगी, प्रधानमंत्री तय करेंगे। इसके बाद राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट कर दिया।

Advertisement

आतंकवाद को रोकने के लिए इन्होंने कुछ नहीं किया- अमित शाह

विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट करने के बाद अमित शाह ने कहा कि मुझे पता है कि ये क्यों जा रहे हैं, वो इसलिए जा रहे हैं कि इतने सालों तक वोट बैंक प्रोटेक्ट करने के लिए, आतंकवाद को रोकने के लिए इन्होंने कुछ नहीं किया, ये डिबेट सुन ही नहीं सकते, ये जवाब सुन ही नहीं सकते हैं।  

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के लिए सुरक्षाबलों का साधुवाद- अमित शाह

ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव, इन दोनों के लिए जिन सुरक्षा बलों ने भारत का सम्मान बढ़ाया है, उन सभी को हम हृदयपूर्वक बहुत-बहुत साधुवाद देना चाहता हूं। मैं पीएम नरेन्द्र मोदी का भी बहुत बहुत अभिनंदन करना चाहता हूं, जिन्होंने देश की 140 करोड़ जनता की जो इच्छा थी उसके अनुरूप सटीक जवाब देने की दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई। इसके लिए मैं उनका अभिनंदन करना चाहता हूं।

इसे भी पढ़ें: 'मेरे से निपट रहा है, काहे प्रधानमंत्री को...', राज्यसभा में बोले शाह

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 30 July 2025 at 19:43 IST