अपडेटेड 12 September 2024 at 21:33 IST

अखिलेश पर भड़के ओपी राजभर, कहा- मुसलमान मारा जाता है तो जुबान नहीं खोलते, मंगेश पर हायतौबा क्यों?

अखिलेश ने कहा कि सुल्तानपुर एनकाउंटर में मंगेश यादव का एनकाउंटर नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है। रात में पुलिस आती है और मंगेश को उठाकर ले जाती है।

Follow : Google News Icon  
Rajbhar and Akhilesh
अखिलेश पर भड़के ओपी राजभर, कहा- मुसलमान मारा जाता है तो जुबान नहीं खोलते | Image: X/Twitter

OP Rajbhar Slams Akhilesh Yadav on Sultanpur Encounter:  सुल्तानपुर एनकाउंटर पर अखिलेश यादव के योगी सरकार पर हमलावर रुख के बाद अब सुहैल देव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। अखिलेश यादव के मंगेश यादव के एनकाउंटर पर हायतौबा मचाने को लेकर ओपी राजभर ने हमलावर अंदाज में कहा कि जब एनकाउंटर में मुसलमान मारे जाते हैं तब आपकी जुबान नहीं खुलती है और जब योगी की पुलिस ने एनकाउंटर में मंगेश यादव को ढेर कर दिया तो आप हाय तौबा मचा रहे हो। सुल्तानपुर के चौक इलाके में सर्राफा व्यापारी के यहां हुई लूट के बाद हुए एनकाउंटर को लेकर सर्राफा एसोशिएशन ने पुलिस की तारीफ भी की है।


मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद अखिलेश यादव ने योगी की पुलिस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि एनकाउंटर में भी जातिवाद जो लूट का मुख्य आरोपी था वो राजपूत जाति से था पुलिस ने उसका एनकाउंटर नहीं किया लेकिन मंगेश यादव को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इसको लेकर अब सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने पूछा है कि मंगेश यादव अपराधी था या नहीं अखिलेश जी पहले ये बताएं? एनकाउंटर में  तो पुलिस के जवान भी शहीद होते हैं अगर वो अपनी आत्मरक्षा में गोली नहीं चलाएंगे तो क्या खुद को शहीद होने दें?


मंगेश यादव का एनकाउंटर नहीं हत्या हुईः अखिलेश यादव

वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर एनकाउंटर को फिर से बयानबाजी की है। अखिलेश ने कहा कि सुल्तानपुर एनकाउंटर में मंगेश यादव का एनकाउंटर नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है। रात में पुलिस आती है और मंगेश को उठाकर ले जाती है। यहां एनकाउंटर करने के लिए भी रणनीति बनाई जाती है। गांव के लोग जानते हैं कि कैसे रात को पुलिस ने मंगेश को घर से उठाया। सोचिए कैसे यूपी पुलिस ने इस एनकाउंटर की कहानी गढ़ी होगी।


कांग्रेस सपा गठबंधन पर ओपी राजभर का हमला

राजभर ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि अब सपा और कांग्रेस अलगाववाद पर चल रहे हैं। अखिलेश अब चोर लुटेरे बदमाशों में अपने लोगों को खोज रहे हैं। अपराधियों को टिकट देना उनको नेता बनाना सपा का इतिहास रहा है। अगर अखिलेश ऐसा कर रहे हैं तो इसमें नई बात क्या है? अखिलेश की नजर में मठाधीश माफिया हो सकता है, मठाधीश मठ में बैठकर भगवान की आराधना करता है।

Advertisement


अयोध्या और कन्नौज रेप को लेकर बोला हमला

ओपी राजभर ने अयोध्या के पूरा कलंदर थाना इलाके में हुए नाबालिग से रेप को लेकर अखिलेश पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अयोध्या में नाबालिग के साथ रेप करने का आरोपी किस पार्टी से है? उसका आरोपी समाजवादी पार्टी का नेता निकला। इसके बाद जब आपने अपने नेता को बचाने के लिए डीएनए टेस्ट वाला बयान दिया तो फिर उसके बाद कन्नौज में नाबालिग के साथ रेप करने वाला भी आपकी पार्टी का नेता निकला। कांग्रेस अमेरिका में बोल रही है कि हम आरक्षण खत्म कर देंगे। जब अखिलेश राजनीति में आए भी नहीं थे तब से हम आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं। आप मंगेश एनकाउंटर पर लोगों को उकसा रहे हैं कि धरना प्रदर्शन करो। अखिलेश, राहुल और मायावती सीएम योगी से मिलकर हल निकालें। 

यह भी पढ़ेंः अखिलेश ने BJP और सरकारी अफसरों पर लगाया अयोध्या में भूमि घोटाले का आरोप

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 12 September 2024 at 19:14 IST