अपडेटेड 28 October 2024 at 20:09 IST
'आप अघोषित 25 करोड़ हो... जल्द लागू हो NRC', मुसलमानों की आबादी को लेकर ओवैसी पर गिरिराज का हमला
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर मुसलमान की बढ़ती आबादी को लेकर हमला बोला है।
- भारत
- 2 min read

Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर मुसलमान की बढ़ती आबादी को लेकर हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ओवैसी जैसे लोग अफवाह फैलाते हैं कि मुसलमान 80-90 सालों में भी हिंदूओं के बराबर नहीं हो सकता। मैं कहता हूं हिंदुओं में भ्रम मत फैलाओ।
गिरिराज सिंह ने कहा कि साल 1951 में मुसलमानों की आबादी 2.5 करोड़ से 2.80 करोड़ थी जो आज सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत की कुल आबादी का 14 फीसदी और 17 करोड़ तो घोषित आंकड़े हैं, जबकि अघोषित आंकड़े के हिसाब से 25 करोड़ हो गए हैं। वहीं हिंदू जो 1951 में 30 करोड़ था वह बढ़कर 90 करोड़ हुआ है। हम तीन गुना बड़े आप 7 गुना बढ़ गए।
हिंदु एकजुट नहीं हुआ तो भारत के लिए बड़ा संकट होगा- गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले दिन में आप देखिएगा नेपाल बॉर्डर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, आप पूरी इस बेल्ट को ले लीजिए तो लगभग 800 किलोमीटर होता है यहां या तेजी से अवैध तरीके से बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं जिन्हें PFI ने व्यवस्थित किया है। दूसरी तरफ उधर बांग्लादेश बॉर्डर पर आने वाले दिनों में अगर हिंदू एकजुट नहीं हुआ, अगर एनआरसी लागू नहीं हुआ, अवैध घुसपैठियों को नहीं निकल गया तो यह भारत के लिए बड़ा संकट होगा।
Advertisement
पूरे देश में NRC लागू हो- गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने चेताते हुए कहा कि बहुत ज्यादा समय नहीं है एक-दो दशक बाइट बात है केवल। बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए संकट होगा और इस देश के लिए खास बंगाल सबसे मुख्य द्वार बन गया है। इसलिए मैं मांग करता हूं कि बंगाल सहित ऐसी सारी जगह पर अब जरूरत है, समय की मांग है। कि एनआरसी लागू किया जाए। मैं सिर्फ मंत्री ही नहीं बल्कि इस देश का नागरिक भी हूं। लोगों की पीड़ा कह रही है कि अब देश के अंदर एनआरसी को लागू किया जाए और साथ ही साथ अवैध लोगों को निकालने की जरूरत है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 28 October 2024 at 20:09 IST