अपडेटेड 10 January 2024 at 07:19 IST

वहां बहुत भीड़ होगी, 2-3 साल बाद शांति से जाऊंगा...राम मंदिर के निमंत्रण पर बोले शरद पवार

NCP नेता जितेंद्र आव्हाड के बयान पर मचे बवाल को लेकर शरद पवार ने कहा कि हमारी पार्टी की तरफ से राम मंदिर के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
Sharad Pawar
Sharad Pawar | Image: PTI/File

Ayodhya Ram Mandir News: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इसको लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। इसको लेकर अलग-अलग क्षेत्रों के गणमान्य लोगों को आमंत्रण भेजा जा रहा है। इस बीच एनसीपी नेता शरद पवार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मुझे अखबारों से पता चला है कि मुझे निमंत्रण भेजा जाएगा। लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के दिन काफी भीड़ होगी वहां, ऐसे में मैं बाद में आराम से जाऊंगा।

शरद पवार ने क्या कहा

शरद पवार ने कहा है, “अभी तक तो मुझे निमंत्रण नहीं आया है, मैंने अखबार में पढ़ा कि मुझे निमंत्रण भेजने वाले है, जहां तक मेरी बात है वहां भीड़ बहुत होगी, ऐसी स्थिति में मैं जाना पसंद नहीं करूंगा, हम साल, 2 साल, 3 साल बाद शांति से कभी भी वहां जा सकते हैं।” वहीं एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के बयान पर मचे बवाल को लेकर शरद पवार ने कहा कि हमारी पार्टी की तरफ से राम मंदिर के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमें राम मंदिर को लेकर अभी कोई निमंत्रण नहीं मिला है। मुझे निमंत्रण की आवश्यकता नहीं है।

NCP नेता जितेंद्र आव्हाड का मामला

बता दें कि राम मंदिर के मसले पर शरद पवार की पार्टी के नेता जितेंद्र आव्हाड मुश्किलों में नजर आ रहे हैं। दरअसल कुछ दिन पहले उन्होंने भगवान श्रीराम को मांसाहारी बताया था। जिसको लेकर उनके खिलाफ पांच से अधिक FIR दर्ज हो चुकी है। हालांकि बवाल बढ़ने के बाद उन्होंने इस मालमे में अपनी सफाई भी दी।

क्या था बयान

उन्होंने कहा था कि वह (भगवान राम) शिकार करके खाया करते थे। वह हमारे, बहुजनों के हैं। आप (BJP) हमें शाकाहारी बना रहे हैं, (लेकिन) हम राम को मानते हैं और ‘मटन’ खा रहे हैं।” फिलहाल बवाल बढ़ता देख जितेंद्र आव्हाड ने अपने बयान पर कहा कि अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंचा हो तो इसके लिए मुझे खेद है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'किसी का कोई भगवान हो, हमारा भगवान PDA', अखिलेश यादव का फिर राम विरोधी राग

Published By : Arpit Mishra

पब्लिश्ड 10 January 2024 at 07:19 IST