पब्लिश्ड 21:52 IST, February 1st 2025
केंद्रीय बजट में महाराष्ट्र का उल्लेख न होना राज्य का ‘घोर अपमान’ है: आदित्य ठाकरे
शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा कि सबसे अधिक कर राजस्व देने वाले महाराष्ट्र का बजट में कोई उल्लेख नहीं किया गया जो राज्य का अपमान है।
शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा कि सबसे अधिक कर राजस्व देने वाले महाराष्ट्र का बजट में कोई उल्लेख नहीं किया गया जो राज्य का अपमान है।
आदित्य ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पुणे के लिए एक नए हवाई अड्डे की मांग पर बजट में चुप्पी को लेकर निराशा व्यक्त की और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार ने 2014 से ही महाराष्ट्र की उपेक्षा की है।
आदित्य ने कहा कि भाजपा बुनियादी ढांचे के विकास की बात करती है, लेकिन वास्तव में वह ठेकेदार आधारित अर्थव्यवस्था बना रही है, जहां पसंदीदा ठेकेदारों को ठेके मिलते हैं और वे मुंबई-गोवा, मुंबई-नासिक और मुंबई-अहमदाबाद राजमार्गों जैसी ‘‘खौफनाक’’ सड़कें बनाते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2012 से 2014 के बीच आयकर समाप्त करने की बात कही थी और अब उसकी सरकार अधिक उदार हो रही है तथा करदाताओं के साथ श्रेणी और छूट का जिक्र कर रही है, लेकिन इसमें कई शर्तें और छिपे हुए प्रावधान हैं।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट में आयकर में कटौती का जिक्र करते हुए कहा कि यह नागरिकों की शक्ति के कारण हुआ, जिसने भाजपा की लोकसभा सीटों की संख्या को 240 पर पहुंचा दिया, जब पार्टी ने देश को हल्के में लिया था।
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की गई, जो अपने चरम पर है। आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र का कहीं भी उल्लेख न होना राज्य का घोर अपमान है, जो लगातार सबसे अधिक जीएसटी सहित सबसे अधिक करों का योगदान करने वाले राज्यों में से एक है।’’
उन्होंने कहा कि राज्य को न तो समय पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का उचित हिस्सा मिलता है और न ही विकास के लिए धन मिलता है। उन्होंने भाजपा पर 2014 से सभी बजट में महाराष्ट्र की ‘‘लगातार उपेक्षा’’ करने का आरोप लगाया।
राज्य के पूर्व मंत्री आदित्य ने सवाल किया, ‘‘क्या हम तीनों राज्य चुनावों (2014 से 2024 तक) में भाजपा के 100 से अधिक विधायकों को चुनने की सजा पा रहे हैं? हमारा क्या पाप है कि भाजपा और उसकी केंद्र सरकार हमारे साथ इतना बुरा व्यवहार कर रही है?’’
आदित्य ठाकरे ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह बिहार के लिए बहुत खुश हैं। शिवसेना (उबाठा) नेता ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि राज्य (बिहार) को 2015 में भाजपा द्वारा वादा किया गया 1.25 लाख करोड़ रुपये का पैकेज मिल चुका है, और फिर 2024 में भाजपा द्वारा वादा किया गया बड़ा पैकेज भी मिल चुका है।’’
आदित्य ने कहा, ‘‘मुझे आश्चर्य है कि क्या मौजूदा घोषणाएं वास्तव में बिहार के लोगों की जरूरतों को पूरा करती हैं, और क्या यह उस पार्टी की एक राष्ट्र, एक चुनाव की आवश्यकता की विचारधारा से भटकाव नहीं है जिसने इसे प्रस्तावित किया था।’’
आदित्य ने कहा कि वित्त मंत्री ने 120 नए हवाई अड्डों में निवेश की बात की और पटना हवाई अड्डे का उल्लेख किया, लेकिन बजट में पुणे के लिए एक नए हवाई अड्डे की लंबित मांग के बारे में कुछ नहीं कहा गया, जबकि पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री हैं।
अपडेटेड 21:52 IST, February 1st 2025