अपडेटेड 8 September 2024 at 19:01 IST

EXCLUSIVE/ 'सपा सरकार में वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया प्लान', अखिलेश पर नंदी का हमला, बोले-'एनकाउंटर पर छाती...'

योगी के मंत्री ने अखिलेश पर हमला बोला और कहा, 'जब भी एनकाउंटर होता है तो अखिलेश यादव छाती पीटने का काम करते हैं। सपा अपराधी और अपराध पैदा करने की फैक्ट्री है।'

Follow : Google News Icon  
Nand Gopal Gupta 'Nandi' hits back at Akhilesh
अखिलेश पर नंदी का हमला, बोले-'एनकाउंटर पर छाती...' | Image: PTI/ @NandiGuptaBJP

Nand Gopal Nandi Attack on Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) के सुल्तानपुर में हुए एनकाउंटर (Sultanpur Encounter) पर सवाल उठाने को लेकर को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने जोरदार हमला बोला है। योगी के मंत्री नंदी ने सपा सरकार (SP Government) की याद दिलाते हुए पुराने नारे का जिक्र किया, 'सभी को इस बात का पता है कि जब सपा की सरकार होती थी तो जनता का नारा याद आता है, जिस गाड़ी में सपा का झंडा समझो उसमें बैठा गुंडा।' नंदी ने समाजवादी पार्टी के समय गुंडागर्दी की याद दिलाते हुए पुराने नारे का जिक्र किया।


योगी कैबिनेट के मंत्री नंदी ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा, 'समाजवादी पार्टी की सरकार में जाति मजहब और धर्म देख करके नौकरी दी जाती थी अपराधी माफिया थानेदारों को निर्देशित किया करते थे आज उत्तर प्रदेश में अपराधियों को जड़ से खत्म किया जा रहा है। जब भी एनकाउंटर होता है तो अखिलेश यादव छाती पीटने का काम करते हैं। समाजवादी पार्टी अपराधी और अपराध पैदा करने की फैक्ट्री है। समाजवादी पार्टी की जब सरकार थी तो वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया थी।'


अखिलेश यादव सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैंः नंद गोपाल नंदी

नंदी ने अपना हमला जारी रखते हुए आगे कहा, 'अखिलेश यादव को केवल वोट बैंक की राजनीति करनी है लेकिन योगी सरकार में कानून को हाथ में लेने वाले लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा। साल 2014 से पहले का भारत और आज के भारत में काफी फर्क है वह केवल संभव हुआ देश की जागरुक जनता के कारण और तीन बार पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री बने। पीएम मोदी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोगों से जुड़ी हुई बातें करते हैं और पूरी दुनिया में भारत की चमक और दमक बढ़ी है। उत्तर प्रदेश जो पहले बीमारू राज्य था लेकिन अब वह विकास में  काफी आगे बढ़ा है।'


राहुल और अखिलेश पर बोला हमला

योगी के मंत्री ने हमला जारी रखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी लपेटे में लिया। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव जहां चुनाव होते हैं वहीं अपने सवाल उठाते हैं। पश्चिम बंगाल में अभी 15 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ है तो उसे पर बयान राहुल गांधी और अखिलेश यादव नहीं दे रहे हैं, जिसके डीएनए में ही हल्ला बोल जिसके नब्ज में ही अपराधियों का संरक्षण हो उनका तो सिर्फ एक ही मकसद है कि किसी भी तरह से लोगों को बरगलाकर सत्ता पर हासिल कर लें।

Advertisement


सुल्तानपुर एनकाउंटर में अखिलेश यादव ने उठाए थे सवाल

इसके पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे। अखिलेश यादव ने कहा था कि मंगेश यादव जाति के थे इसी वजह से एनकाउंटर में मारे गए। अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म से इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि जब सुल्तानपुर में हुई डकैती का मुख्य सरगना आत्मसमर्पण कर चुका था तो सह-आरोपी मंगेश यादव भी आत्मसमर्पण कर सकता था। अखिलेश यादव ने कहा था कि मंगेश यादव पर कोई बड़ा आपराधिक मामला दर्ज नहीं था। 

यह भी पढ़ेंः '...तो राम नाम सत्य है', माफियाओं को योगी ने फिर दिया कड़ा संदेश

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 8 September 2024 at 19:01 IST