अपडेटेड 25 March 2025 at 15:19 IST

Delhi: दिल्ली में नवरात्रि पर मीट की दुकानों का होगा शटर डाउन? BJP विधायक ने छेड़ी नई चर्चा- सेवइयां खाएं बकरा नहीं...

दिल्ली में बीजेपी के कुछ विधायकों ने मांग की है कि नवरात्रि के 9 दिनों तक राजधानी में मीट की दुकानें बैन होने चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Ravinder Singh Negi
Ravinder Singh Negi | Image: PTI

चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है। हिंदुओं के लिए नवरात्रि सबसे पवित्र त्योहार में एक है। वहीं, मुस्लिम समुदाय के लिए ईद का त्योहार बेहद खास होता है। ईद भी 31 मार्च या 1 अप्रैल को भारत में मनाया जाएगा। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में नवरात्रि और ईद के मौके पर मटन पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। BJP के कुछ विधायकों ने नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद करने की मांग की है। साथ ही ये भी कहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोग ईद पर मटन नहीं सेवइयां खाएं।


दिल्ली में बीजेपी के कुछ विधायकों ने मांग की है कि नवरात्रि के 9 दिनों तक राजधानी में मीट की दुकानें बैन हो। इस संबंध में बीजेपी विधायकों ने DM और DC को अपने इलाको में नवरात्र के नौ दिन दुकान बंद करने को लेकर चिट्ठी लिखी है। बीजेपी विधायक नीरज बसोया के साथ-साथ पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी ने भी कहा है कि मीट की दुकानें नवरात्रि में बंद होनी चाहिए।

नवरात्रि पर मीट की दुकानों बंद हो-रविंदर सिंह नेगी

बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने कहा, मैं मंगलवार को मंदिर गया तो देखा कि मंदिर के ठीक सामने मांस की दुकान खुली हुई थी। यह देखकर मुझे बहुत बुरा लगा, इसलिए मैंने व्यापारियों से मंगलवार को मंदिरों के बाहर मांस की दुकानें बंद करने का अनुरोध किया। उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और अब पटपड़गंज में मंगलवार को दुकानें बंद होने लगी हैं। हम चाहते हैं कि नवरात्रि के दौरान मंदिरों के सामने मांस भी की दुकानें बंद रहें। मैं इस बारे में DM को पत्र लिखूंगा।

मीठी ईद में सेवइयां खाएं बकरा नहीं- करनैल सिंह

बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने भी प्रशासन से यही मांग की है। उन्होंने कहा, मेरी प्रशासन से गुजारिश है कि नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद करवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि मीठी ईद है, बकरीद नहीं है। हम उनके धर्म का सम्मान करते हैं, मीठी ईद में सेवइयां खाएं और बकरे की दुकानें बंद रखें। रविंदर सिंह नेगी और करनैल सिंह के साथ-साथ नीरज बसोया ने भी नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें को बंद करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि हम लेटर लिखेंगे कि नवरात्रि के दौरान रिहायशी इलाकों में मीट की दुकानें बंद हों। 
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Budget: CM रेखा गुप्ता ने दिल्लीवालों के लिए खोला खजाना, किया बड़ा ऐलान

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 25 March 2025 at 15:19 IST