अपडेटेड 20 June 2024 at 17:12 IST
CM योगी से मिलीं मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव, मायने क्या हैं?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय की तरफ से एक तस्वीर जारी की गई। इसमें अपर्णा यादव सीएम योगी के साथ खड़ी थीं।
- भारत
- 2 min read

Uttar Pradesh News: मुलायम सिंह की बहू और भारतीय जनता पार्टी की नेता अपर्णा यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अपर्णा यादव मुख्यमंत्री योगी से मिलने गई हैं। चुनावों से पहले भी उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। फिलहाल अपर्णा यादव की सीएम योगी के साथ मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय की तरफ से एक तस्वीर जारी की गई। इसमें अपर्णा यादव सीएम योगी के साथ खड़ी थीं। योगी आदित्यनाथ के दफ्तर की तरफ से लिखा गया कि, ‘महाराज से आज लखनऊ में बीजेपी नेत्री श्रीमती अपर्णा बिष्ट यादव जी ने शिष्टाचार भेंट की।’
इस दौरान अपर्णा यादव सीएम योगी के लिए एक पेंटिंग भी लेकर गई थीं, जिन्हें उन्हें भेंट की। पेंटिंग में अपर्णा यादव, उनकी बेटी सीएम योगी को तिलक लगाते हुए दिखाई गईं। ये उस वक्त की तस्वीर थी, जब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को लगातार दूसरी बार जीत मिली थी। अपर्णा यादव उस समय सीएम योगी से मिलने गई थीं और जीत की बधाई दी थी।
CM योगी से मुलाकात के मायने क्या?
फिलहाल सीएम योगी के साथ अपर्णा यादव की मुलाकात को लेकर कयास लगाए जा सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में जल्द विधानसभा के उपचुनाव होने वाले हैं। राज्य में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। वो इसलिए कि 9 विधायक अब सांसद बन चुके हैं, जबकि सपा विधायक इरफान सोलंकी को एक मामले में सजा हुई है। लिहाजा उनकी विधायकी भी जा सकती है। वो कानपुर के सीसामऊ सीट से विधायक हैं।
Advertisement
अपर्णा यादव उपचुनाव लड़ने की इच्छा जता सकती हैं। वो इसलिए भी कि लोकसभा चुनाव के समय भी चर्चाएं आईं कि मुलायम सिंह की बहू टिकट चाहती हैं। उस समय भी अपर्णा ने सीएम योगी से मुलाकात की थी। उसके पहले वो बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल से मिलकर आई थीं। हालांकि उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला था। इसी तरह कई बार अपर्णा के चुनाव लड़ने की चर्चाएं हुईं। ऐसे ही कयास अभी लगाए जा सकते हैं कि अपर्णा उपचुनाव के लिए दावेदारी ठोक सकती हैं। खैर, सीएम योगी से मुलाकात के दौरान क्या चर्चा हुई है, इको लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं है।
यह भी पढ़ें: काशी समेत पूरे प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा वाराणसी एयरपोर्ट: योगी आदित्यनाथ
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 20 June 2024 at 17:12 IST