अपडेटेड 31 March 2025 at 23:18 IST
HAL ने रूस को दी संवेदनशील तकनीक? जानिए न्यूयॉर्क टाइम्स की सनसनीखेज रिपोर्ट की क्या है सच्चाई
MEA ने NYT द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट पर कहा, 'यह रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक है। रिपोर्ट में में मुद्दों को गलत तरीके से प्रस्तुत की गई है।'
- भारत
- 3 min read

MEA Slams NYT Report On HAL : सोमावर (31 मार्च, 2025) को भारत ने न्यूयॉर्क टाइम्स की उस रिपोर्ट को एक सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें इस बात का दावा किया गया था कि डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने रूस को कुछ गोपनीय जानकारियां साझा की हैं। दरअसल न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया था कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने रूस को हथियार आपूर्ति करने वाली एक ब्लैक लिस्ट में डाली गई एजेंसी को संवेदनशील तकनीक बेची है, जिसका सैन्य उपयोग किया जा सकता है।
विदेश मंत्रालय ने न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मंत्रालय ने कहा, 'यह रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक है। रिपोर्ट में मुद्दों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है और तथ्यों को इस प्रकार मोड़ा गया है कि यह एक राजनीतिक एजेंडे को बढ़ावा देने का प्रयास करती है।' रिपोर्ट में जिस भारतीय कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का जिक्र किया गया है, उसने पूरी ईमानदारी से अपने अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों का पालन किया है, खासकर रणनीतिक व्यापार नियंत्रणों और अंतिम उपयोगकर्ता प्रतिबद्धताओं के संदर्भ में।'
रिपोर्ट पब्लिश करने से पहले जांच-पड़ताल करे न्यूयॉर्क टाइम्सः MEA
विदेश मंत्रालय ने इस रिपोर्ट में एचएएल के खिलाफ न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर को लेकर आगे कहा,'भारत का कानूनी और नियामक ढांचा, जो रणनीतिक व्यापार को लेकर स्थापित किया गया है, लगातार भारतीय कंपनियों को वैश्विक स्तर पर सही दिशा में मार्गदर्शन करता है। मंत्रालय ने यह भी उम्मीद जताई कि प्रतिष्ठित मीडिया संस्थाएं रिपोर्ट प्रकाशित करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें, जो इस मामले में स्पष्ट रूप से अनदेखी की गई है।'
जानें क्या है पूरा मामला?
28 मार्च 2025 के दिन न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट पब्लिश की जिसमें इस बात का दावा किया गया कि ब्रिटिश एयरोस्पेस निर्माता एचआर स्मिथ ग्रुप ने एचएएल के जरिए रूस को तकनीकी इक्विपमेंट्स की आपूर्ति की थी। इन इक्वीपमेंट्स में कॉकपिट, ट्रांसमिटर्स के अलावा कई अन्य संवेदनशील उपकरणों के पार्ट्स शामिल थे। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया था कि इन उपकरणों को ब्रिटेन और अमेरिका ने रूस को न बेचने के आदेश दिए थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि एचएएल ने एचआर स्मिथ से मिले उपकरणों को रूस की एक ब्लैकलिस्टेड एजेंसी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट को भेजा था।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 31 March 2025 at 23:18 IST