Published 10:38 IST, September 24th 2024
'आरक्षण को लेकर दोगली नीति', राहुल गांधी पर जमकर बरसी मायावती; बोलीं- देश में कुछ और विदेश में...
मायावती ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब जातीय जनगणना नहीं कराई गई। अब सत्ता से बाहर होने पर आवाज उठाना, यह सब ढोंग नहीं तो और क्या है?
Mayawati Attack Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमेरिका में आरक्षण को लेकर दिए बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। बीजेपी के नेता बयान को लेकर कांग्रेस और राहुल पर हमलावर है। वहीं, BSP सुप्रीमो मायावती ने भी राहुल के बयान को लेकर उनपर फिर निशाना साधा है।
मायावती ने राहुल गांधी के बयान को लेकर कहा कि आरक्षण को लेकर कांग्रेस की नीति दोगली है। उन्होंने जनता को कांग्रेस के दोहरे मापदंड के सचेत रहने को कहा।
‘राहुल की नीति दोगली और छलकपट वाली’
एक्स (ट्विटर) पर मायावती ने पोस्ट कर लिखा, "कांग्रेस और राहुल गांधी की SC/ST/OBC आरक्षण नीति स्पष्ट नहीं बल्कि दोगली एवं छलकपट की है। अपने देश में इनके वोट के लिए ये आरक्षण का समर्थन व इसे 50% से ऊपर बढ़ाने की वकालत तथा विदेश में जाकर इनके आरक्षण को खत्म करने की बात करते हैं। इनके इस दोहरे मापदंड से लोग सचेत रहें।
BSP प्रमुख ने आगे कहा कि यह भी सच है कि केंद्र में इनकी सरकार ने OBC आरक्षण संबंधी मण्डल कमीशन रिपोर्ट लागू नहीं की थी। साथ ही, बीएसपी के संघर्ष से SC/ST के पदोन्नति में आरक्षण को प्रभावी बनाने के लिए संसद में लाए गए संविधान संशोधन बिल को भी कांग्रेस ने पास नहीं होने दिया, जो अभी तक लंबित है। न ही इस मामले में इनकी सरकार ने कोर्ट में सही से पैरवी की।
जातीय जनगणना पर भी घेरा
उन्होंने कहा कि इस आरक्षण विरोधी कांग्रेस और अन्य पार्टियों से भी ये लोग सजग रहें। साथ ही केंद्र में रही कांग्रेसी सरकार द्वारा जातीय जनगणना नहीं कराना और अब सत्ता से बाहर होने पर आवाज उठाना, यह सब ढोंग नहीं तो और क्या है?
आरक्षण को लेकर क्या कहा था राहुल गांधी ने...?
जान लें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बीते दिनों अमेरिका दौरे पर गए थे। अमेरिका के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के छात्रों से बातचीत के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस तब ही आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे। फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है।
Updated 10:39 IST, September 24th 2024