अपडेटेड 30 April 2025 at 09:41 IST
'घिनौनी राजनीति न करें', पहलगाम हमले के बीच छिड़े पोस्टर वॉर पर मायावती की सलाह; कांग्रेस-सपा पर क्यों भड़कीं?
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस-BJP में पोस्टर वॉर छिड़ गया है। इस बीच मायावती ने इस मुद्दे पर सभी दलों को सरकार का साथ देने की अपील की है।
- भारत
- 3 min read

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हो रही राजनीति के बीच BSP सुप्रीमो मायावती ने सियासी दलों को बड़ी नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि यह सरकार के साथ एकजुटता से खड़े होने का समय है। ऐसे वक्त में इस पर राजनीति न की जाए।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जहां कांग्रेस ने PM मोदी को गायब बताने वाला पोस्टर शेयर करते हुए उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। वहीं, BJP की ओर से भी इस पर पलटवार करते हुए पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया। साथ ही BJP ने कांग्रेस को 'लश्कर-ए-पाकिस्तान' और नेताओं को 'पाक एजेंट' बताते हुए पोस्टर जारी किए।
मायावती की सियासी दलों को बड़ी नसीहत
इस बीच मायावती का पहलगाम हमले के बाद छिड़ी राजनीति को लेकर बयान सामने आया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर अपील की, "पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए, ना कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी आदि के जरिए घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए, क्योंकि इससे लोगों में कन्फ्यूजन पैदा हो रहा है, जो देशहित में ठीक नहीं।"
कांग्रेस और सपा को क्या दी वॉर्निंग?
इसके अलावा मायावती ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को बाबा साहब अंबेडकर का अपमान न करने की नसीहत दी। उन्होंने एक दूसरे पोस्ट में लिखा, "साथ ही, इस प्रकरण में भारतीय संविधान के निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का भी अपमान कतई ना किया जाए। खासकर सपा व कांग्रेस को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना बीएसपी इनके विरुद्ध सड़कों पर भी उतर सकती है।"
Advertisement
सपा दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर पर बवाल
मायावती ने ये बयान समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग को लेकर दिया गया है, जिसको लेकर नया बवाल खड़ा हो गया। सपा दफ्तर के सामने लगे एक होर्डिंग में बाबा साहेब अंबेडकर के साथ अखिलेश यादव का एक पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में आधा चेहरा बाबा साहेब अंबेडकर और आधा चेहरा अखिलेश यादव का नजर आ रहा है। इसको लेकर हंगामा मच गया। BJP ने इसे बाबा साहेब का अपमान बताते हुए पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 30 April 2025 at 09:41 IST