अपडेटेड 16 July 2024 at 14:29 IST

मौलाना तौकीर रजा के हिंदुओं के सामूहिक धर्मांतरण कराने की धमकी पर बवाल, योगी के मंत्री ने दी चुनौती

मौलाना तौकीर रजा के हिंदुओं के सामूहिक धर्मांतरण कराने की धमकी पर सीएम योगी की सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह का जवाब सामने आया है।

Follow : Google News Icon  
Tauqeer Raza
Tauqeer Raza | Image: ANI/File

इस्लामिक धर्मगुरु तौकीर रजा खान ने 25 जुलाई की सुबह उत्तर प्रदेश के बरेली में सामूहिक धर्म परिवर्तन का ऐलान किया है। इसपर उत्तर प्रदेश की सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि कुछ लोग प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। प्रदेश की सरकार सतर्क है।

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, "कुछ लोग प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। प्रदेश की सरकार सतर्क है, ऐसे में कोई भी षड्यंत्र कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।" वहीं बीजेपी नेताओं में अनबन को लेकर उन्होंने कहा कि एक परिवार में कई लोग होते हैं, सबकी अलग-अलग राय होती है, ऐसी कोई बात नहीं है, प्रदेश कार्यकारिणी आगामी चुनाव के लिए, आगामी योजनाओं के लिए थी।

आगामी उपचुनाव को लेकर क्या बोले परिवहन मंत्री?

आगामी उपचुनाव के लिए दयाशंकर सिंह ने कहा कि विपक्ष ने गुमराह करके चुनाव लड़ा था, संविधान बदल देंगे, आरक्षण बदल देंगे का अफवाह फैलाया था। उपचुनाव की सभी 10 सीट भारतीय जनता पार्टी जीतेगी।

क्या था मौलाना तौकीर रजा का बयान?

बीते दिन तौकीर रजा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस बात का ऐलान किया है कि हमने तो प्रशासन से परमीशन मांग ली है। हम 21 जुलाई की सुबह 11 बजे बरेली के खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में धर्म परिवर्तन और निकाह का पहला चरण शुरू करेंगे। इसके मुताबिक 5 लड़के-लड़कियों का धर्म परिवर्तन कर उनका निकाह करवाया जाएगा। रजा ने ये भी कहा कि इस परमिशन में काफी मात्रा में मुस्लिम लड़कियां भी शामिल हैं जिन्होंने हिन्दू लड़कों से शादी की है। तौकीर रज़ा ने आगे कहा कि इस दौरान हिंदू लड़के-लड़कियों को कलमा और नमाज पढ़वाई जाएगी।

Advertisement

NOC मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगेः सिटी मजिस्ट्रेट

वहीं इस मामले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला ने मीडिया को बताया कि मौलाना तौकीर रजा की ओर से प्रार्थना पत्र एनओसी के लिए पुलिस को भेजा गया है। जो भी इस पर रिपोर्ट मिलेगी, उसी आधार पर आगे कार्रवाई होगी। वहीं रजा ने कहा कि हमने इस तरह के धर्म परिवर्तन पर पाबंदी लगाई थी कि किसी को लालच देकर या फिर इश्क के चक्कर में कोई लड़का या लड़की इस्लाम कुबूल करना चाहता है तो ऐसे लोगों को मुस्लिम बनने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: जेडी वेंस पर डोनाल्ड ट्रंप ने खेला बड़ा दांव, 'भारत के दामाद' को बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 16 July 2024 at 14:29 IST