अपडेटेड 4 March 2025 at 19:13 IST
अबू आजमी के समर्थन में उतरे मौलाना बरेलवी, औरंगजेब पर बोले- मुस्लिम बादशाहों से गलती हुई लेकिन आज मोदी के भारत की बात हो...
मौलाना ने कहा कि पुराने जमाने की बातों को छोड़कर पीएम मोदी के नए भारत की बात करना चाहिए। देश और प्रदेशों की तरक्की किस तरह होगी, उसकी बात करना चाहिए।
- भारत
- 3 min read

मुगल बादशाह औरंगजेब बादशाह को लेकर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी के बयान को लेकर पूरे देश में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी क्रम में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अबू आजमी के इस बयान की तरफदारी की और कहा कि मोहम्मद मोहीयूद्दीन औरंगजेब आलमगीर बादशाह के बारे में अबू आजमी ने जो कुछ कहा वो उनका अपना नजरिया और सोच है। कोई व्यक्ति अपने किसी महापुरुष के बारे में कुछ भी विचार रखता है, तो यह विचार रखने और बोलने की आजादी भारत में सभी को हासिल है। भारत एक आजाद देश है, और सभी को ये अधिकार दिए गए हैं कि हर व्यक्ति शालीनता के साथ आजाद भारत में अपनी बात कह सकें।
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि सपा नेता अबू आजमी ने कोई भी ऐसी बात नहीं कही है जो देशद्रोह के दायरे में आती हो। जो लोग उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा कायम करने और कानूनी कार्यवाही की बात कर रहे हैं, ये सब फिजूल की बातें हैं। उन्होंने देश के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा। मौलाना ने कहा कि मुस्लिम बादशाह इंसान थे और इंसान से भूल और गलती से बना हुआ है। हां ये बात जरूर है कि मुस्लिम बादशाहों से कुछ गलतियां हुई हैं ये भी इंसान थे। अगर इंसान से गलती न हो तो फिर वो "फरिश्ता" कहलाता है, और फरिश्तों से गलतियां नहीं होती।
पुरानी बातें छोड़कर मोदी के नए भारत की बात करो, आज देश विश्वगुरु बनने की ओर
इस दौरान मौलाना बरेलवी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए नए भारत की बात करने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि जब ये इतिहास है तो इस पर इतिहासकारों को शोध करना चाहिए। उर्दू, अंग्रेजी, हिन्दी और इलाकाई जो भाषाएं हैं उन भाषाओं में लिखकर के आवाम के सामने पेश करते तो उनकी तस्वीर धूमिल नहीं होती बल्कि उनकी तस्वीर पर जो बादल छाए हैं वो और भी साफ नजर आते। तो इसलिए पुरानी बातों को छोड़ देना चाहिए और आज के भारत की बात करनी चाहिए। मौलाना ने आगे कहा कि अब पुराने जमाने की बातों को छोड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नए भारत की बात करना चाहिए। देश और प्रदेशों की तरक्की किस तरह होगी, उसकी बात करना चाहिए, देश विश्वगुरु बनने जा रहा है इसकी बात करना चाहिए, न कि हिन्दू मुस्लिम की बात की जाएं।
औरंगजेब की तारीफ कर घिरे अबू आजमी माहौल बिगड़ने पर मांगी माफी
महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबू आजमी ने सोमवार (3 मार्च) को औरंगजेब को महान बताकर विवादित बयान दिया था। इस बयान के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा ये देशद्रोही बयान है और इस पर अबू आजमी को माफी मांगनी चाहिए। इसके बाद भी अबू आजमी ने ढीठाई दिखाते हुए कहा था कि मैं अपने बयान पर कायम हूं। हालांकि बाद में महाराष्ट्र में दो जगहों पर अबू आजमी के इस बयान पर FIR दर्ज करवा दी गई और चौतरफा घिर जाने के बाद अगले दिन यानि कि मंगलवार (4 मार्च) को अबू आजमी अपने बयान से पीछे हट गए और बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि अगर मेरे बयान से किसी को दुख हुआ है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 4 March 2025 at 19:13 IST