अपडेटेड 28 July 2025 at 13:21 IST

'डिंपल यादव की मर्यादा मस्जिद से ज्यादा?', बेशर्मी भरे बयान पर FIR के बाद भी मौलाना साजिद रशीदी अपने बयान पर अडिग

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिश रशीदी डिंपल यादव के पहनावे पर किए गए अपने कमेंट पर अडिग हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कोई अमर्यादित बयान नहीं दिया है।

Follow : Google News Icon  
Maulana Sajid Rashidi
Maulana Sajid Rashidi | Image: Republic

Maulana Sajid Rashidi Controversial Statement on Dimple Yadav: मौलाना साजिद रशीदी अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने सपा की सांसद और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर एक भद्दा कमेंट किया जिसके चलते उन पर मुकदमा दर्ज हुआ है। इसे लेकर मौलाना साजिद रशीदी का बयान आया है।

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिश रशीदी डिंपल यादव के पहनावे पर किए गए अपने कमेंट पर अडिग हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कोई अमर्यादित बयान नहीं दिया है।

'मैंने ऐसा क्या किया कि FIR तक नौबत पहुंच गई'

मौलाना साजिश रशीदी ने कहा, 'मुझे पता चला कि मेरे खिलाफ एफआईआर हुई है। सवाल यह है कि मैंने ऐसा क्या कर दिया कि एफआईआर तक नौबत पहुंच गई। ऐसा क्या कर दिया कि संसद में बकायदा सांसद मिलकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। क्या मैंने आतंकवादी हमला कर दिया? या फिर मैं मुसलमान हूं इसलिए मेरे लिए विरोध प्रदर्शन है।'

'मंदिर-मस्जिद से बड़ी हो गई?'

उन्होंने आगे कहा, 'क्या मस्जिद की मर्यादा मस्जिद की मर्यादा नहीं है? डिंपल यादव... एक इंसान की मर्यादा कहीं न कहीं मंदिर-मस्जिद से बड़ी हो गई है। क्या डिंपल यादव जो पूजा-अर्चना करती हैं वो इसी हालत में कर लेती हैं, जिस हालत में वो मस्जिद में बैठी थीं? मैंने ऐसा को अमर्यादित बयान नहीं दिया है। मैंने इस्लामिक मान्यताओं को सामने रखते हुए यह बयान दिया है। मैं अपने बयान पर अडिग हूं।'

Advertisement

'मैं जहां से आता हूं वहां लड़की के सिर से पल्लू भी…'

मौलाना साजिश रशीदी ने कहा, 'मैं जहां से आता हूं वहां अगर लड़की के सिर से पल्लू भी हट जाए तो उसके लिए भी इसी तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में यह कोई विवादित बयान नहीं है। इसे जानबूझकर विवादित बनाया जा रहा है। मेरा पूरा बयान दिखाने के बजाय, सिर्फ कुछ ही दिखाया जा रहा है। मैंने उस शब्द का इस्तेमाल क्यों और किस अवस्था में कहा उसकी जांच होगी, फिर देखेंगे जो भी होगा।'

सियासी रोटियां सेंकने के लिए प्रदर्शन- मौलाना

उन्होंने बीजेपी के प्रदर्शन पर कहा कि सभी सियासी रोटियां सेंकने के लिए और अपने-अपने वोट बैंक को सीधा करने के लिए इस तरह की बातें कर रही हैं। मैं इस्लामिक विद्वान हूं तो मस्जिद के लिए बयान क्यों नहीं दूंगा। मुझे मस्जिद की मर्यादाएं और मान्यताएं पता हैं। ये विवाद जानबूझकर उपजाया गया है।'

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में दिल्ली के संसद मार्ग की मस्जिद में सपा की एक बैठक हुई थी जिसमें अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव और इकरा हसन समेत और भी नेता शामिल हुए। मस्जिद में हुई इसी बैठक पर रिपब्लिक भारत पर टीवी डिबेट चल रही थी।

मौलाना साजिद रशीदी ने इसी डिबेट में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के कपड़ों पर अपमानजनक टिप्पणी की। इसके बाद से मौलाना की टिप्पणी को लेकर विरोध हो रहा है। खासकर महिलाओं में भारी रोष है।

यह भी पढ़ें: मौलाना मामले में डिंपल का रिएक्शन, NDA के प्रदर्शन को बताया राजनीति

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 28 July 2025 at 13:20 IST