अपडेटेड 22 March 2025 at 18:07 IST
वक्फ बिल पर ओवैसी ने दी आंदोलन की धमकी तो भड़के मौलाना साजिद रशीदी, कहा- भ्रांतियां फैलाने की जरूरत नहीं, सरकार ने ठंडे...
वक्फ संशोधन बिल को लेकर देश भर के मुसलमानों से असदुद्दीन ओवैसी के देशव्यापी आंदोलन के आह्वान के बाद अब AIIA चीफ मौलाना साजिद रशीदी ने इस पर अलग बयान दिया है।
- भारत
- 3 min read

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार वक्फ संशोधन बिल लाने की तैयारी कर रही है तो वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल के आने से पहले देशव्यापी आंदोलन की धमकी दी है। ओवैसी ने कहा कि अगर ईद के बाद सरकार वक्फ संशोधन बिल ले आती है तो ये मुसलमानों को लिए ठीक नहीं होगा। असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ देश भर के मुसलमानों से देशव्यापी आंदोलन करने का आह्वान किया। ओवैसी ने सरकार पर वक्फ संशोधन बिल को लेकर आरोप लगाया है कि सरकार वक्फ की संपत्तियों पर अपने लोगों को बैठाना चाहती है। ओवैसी ने कहा कि सरकार तीन तलाक और CAA के बाद अब वक्फ बिल लाना चाहती है। वहीं अब इस मामले में मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी का बयान आया है जो कि ओवैसी के बयान के बिलकुल विपरीत है।
वहीं वक्फ संशोधन बिल को लेकर देश भर के मुसलमानों से असदुद्दीन ओवैसी के देशव्यापी आंदोलन के आह्वान के बाद अब ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने इसके बिलकुल पलट बयान देते हुए कहा, 'वक्फ बिल को लेकर ज्यादा भ्रांति फैलाने की कोई जरूरत नहीं है ठीक है सरकार ने अभी उसको ठंडे बस्ते में डाला है लेकिन पूरे भारत में वक्फ बिल को आंदोलन करना... ये ठीक नहीं है। चूंकि आंदोलन में बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं। हो सकता है कि आंदोलन में कुछ ऐसे लोग शामिल हो जाएं जो हमारे आंदोलन को कुछ नुकसान पहुंचाएं या सरकारी या प्राइवेट संपत्तियों को नुकसान पहुंचाएं और उसका जिम्मेदार मुसलमानों को बना दिया जाए।'
सरकार वक्फ संशोधन बिल लाने में बिलकुल हड़बड़ी न करेः मौलाना साजिद रशीदी
असदुद्दीन ओवैसी के देशव्यापी आंदोलन का विरोध करते हुए मौलाना साजिद रशीदी ने आगे कहा,'मैं समझता हूं कि आंदोलन तो होना चाहिए लेकिन ऐसा जैसा कि जंतर-मंतर पर हुआ है एकदम पीसफुल आंदोलन जिससे किसी तरह की कोई हानि या किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था। इसी तरह का आंदोलन होना चाहिए और सरकार से भी अपनी बातचीत जारी रखनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर मैं सरकार से भी अपील करना चाहता हूं कि वक्फ बिल को लाने में हड़बड़ी न करें कुछ लोगों को लाएं साथ बैठाएं और उसपर बात करें फिर जो उचित हो सकता है वो करें।'
'सरकार वक्फ में गैर मुस्लिमों को क्यों बिठाना चाहती है?'
असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को टारगेट करते हुए सवाल खड़ा किया कि जब तेलंगाना के मंदिर बोर्ड, सिखों के बोर्ड और ईसाइयों के बोर्ड में उन्हीं के धर्मों के लोग होते हैं तो फिर वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिमों को क्यों बैठाया जा रहा है। ओवैसी ने कहा कि सरकार वक्फ की संपत्तियों पर अपने लोगों को बैठाना चाहती है। ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय से नए वक्फ बिल को लेकर मुसलमानों से विरोध प्रदर्शन की अपील की है। ओवैसी ने कहा कि वक्फ बोर्ड उनका आंतरिक धार्मिक मामला है लेकिन पीएम मोदी कह रहे हैं कि हम वक्फ संशोधन बिल के तहत वक्फ संपत्तियों पर गैर मुस्लिमों को भी बैठाएंगे। ओवैसी ने ये भी आरोप लगाया है कि सरकार का इस बिल के पीछे असली मकसद वक्फ की संपत्तियों को छीनने का है।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 22 March 2025 at 18:07 IST