अपडेटेड 20 April 2025 at 16:26 IST
BJP ने दिल्ली में केजरीवाल की अब कौन सी चोरी पकड़ी? खुलासे के 24 घंटे बाकी, मनजिंदर सिरसा बोले- खिसक जाएगी पैरों तले जमीन
दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि केजरीवाल से जुड़ा एक बड़ा घोटाला है। हम परसों दस्तावेजों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करें।
- भारत
- 3 min read

Manjinder Singh Sirsa: दिल्ली में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पिछली AAP सरकार के एक और 'काले कारनामे' की पोल खोलने की तैयारी में है। दिल्ली सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति, उद्योग, वन एवं पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा दावा कर रहे हैं कि वो अरविंद केजरीवाल से जुड़ा एक बड़ा घोटाला उजागर करने वाले हैं। दिल्ली सरकार के मंत्री ने यहां तक कहा है कि इस मामले के खुलासे से पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। फिलहाल अरविंद केजरीवाल के ऊपर नए खुलासे को लेकर दिल्ली की जनता इंतजार में है। पिछले दिन मनजिंदर सिरसा ने 21 अप्रैल को कोई बड़ा खुलासा करने का दावा किया। ऐसे में अब कुछ घंटे ही बाकी रह गए हैं।
दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को आईएएनएस से कहा, 'केजरीवाल से जुड़ा एक बड़ा घोटाला है, लेकिन हम इसे अभी टीवी पर नहीं बताएंगे। हम परसों (21 अप्रैल) दस्तावेजों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और फिर इसका पर्दाफाश करेंगे। घोटाला इतना बड़ा है कि आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।' केजरीवाल की ओर से बीजेपी सरकार की हाल ही में की गई आलोचना के जवाब में सिरसा ने कहा कि उनकी कहानी सच्चाई को नहीं बदल सकती।
बीजेपी बोली- सोमवार को स्केम का खुलासा
मनजिंदर सिंह सिरसा के इस बयान को बीजेपी की दिल्ली इकाई ने भी समर्थन दिया है। दिल्ली बीजेपी के आधिकारिक 'X' हैंडल से मनजिंदर सिंह सिरसा के हवाले से लिखा गया- 'सोमवार को होगा भ्रष्ट केजरीवाल के एक और SCAM का खुलासा। ये घोटाला इतना बड़ा है कि सुनते ही हिल जाएगी आपके पैरों के नीचे की जमीन।'
मुस्तफाबाद हादसे पर भी सिरसा ने घेरा
इसके पहले मुस्तफाबाद में हुए हादसे को लेकर मनजिंदर सिंह सिरसा ने पिछली आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाए थे। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा- 'दिल्ली AAP के तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार की भारी कीमत चुका रही है। मुस्तफाबाद त्रासदी ने MCD में केजरीवाल गिरोह के गहरे भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है। AAP सरकार के पिछले 10 साल और MCD में केजरीवाल के 2.5 साल में; मुस्तफाबाद, सीलमपुर, जामिया, पुरानी दिल्ली और सीमापुरी में अवैध इमारतें बे-रोक टोक फल-फूल रही हैं। जिन्हें केजरीवाल वोटबैंक की राजनीति के लिए संरक्षित कर रहे हैं। ऐसे हर अवैध निर्माण का सर्वेक्षण किया जाना चाहिए और उसे ध्वस्त किया जाना चाहिए।'
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 20 April 2025 at 16:26 IST