अपडेटेड 9 March 2024 at 21:28 IST

'कांग्रेस का सत्ता में आना मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा', मनजिंदर सिंह सिरसा का राहुल पर तंज

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आप क्या करेंगे क्या नहीं करेंगे यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं, क्योंकि आपके पास दोबारा कभी जिंदगी में सत्ता नहीं आएगी।

Follow : Google News Icon  

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी कह रहे हैं कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम आरक्षण को दोबारा से देखेंगे हम उसकी रीमेपिंग करेंगे, सीधे तरीके से वह कह रहे हैं कि हम आरक्षण ही खत्म कर देंगे।

सिरसा ने कहा कि आप क्या करेंगे क्या नहीं करेंगे यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं, क्योंकि आपके पास दोबारा कभी जिंदगी में सत्ता नहीं आएगी। राहुल गांधी, क्योंकि जब आपके पास सत्ता थी तब आपने इनको आरक्षण नहीं दिया, जब आपके पास सत्ता थी तब आपने ओबीसी की चिंता नहीं की, तब आपने शेड्यूल कास्ट की भी चिंता नहीं की, तब आपने नारियों की चिंता नहीं की, तब आपने किसकी चिंता की?

जब कांग्रेस सत्ता में थे तब घोटाले किए- सिरसा

उन्होंने कहा कि जब आप सत्ता में थे तब आपने अपने जीजाजी की चिंता की, तब आपने 2G और कॉल स्कैम की चिंता की, तब आपने डीएलएफ की स्कैम के माध्यम से वाड्रा परिवार को पैसा देने की चिंता की, तब आपने हेराल्ड के नाम से अरबों की प्रॉपर्टी अपने नाम करने की चिंता की। तब अपने देश के अंदर सबसे बड़े घोटाले की, चाहे वह सबमरीन घोटाला हो चाहे, चाहे वह जहाज घोटाला हो, आसमान से लेकर पाताल तक सब तरह का पैसा लूटने का काम किया।

Advertisement

अब लोग आपको वोट नहीं देंगे- सिरसा

बीजेपी नेता ने कहा कि जब आपको लोगों ने मौका दिया था तब आरक्षण तो अपने परिवार के लिए चाहिए था, पैसा तो मैं अपने लिए चाहिए था और न जाने कितना अरबों करोड़ों रुपया लेकर विदेश की बैंकों में भाग गए, और आप कहते हैं कि मेरी सत्ता आएगी तो मैं आरक्षण दूंगा, नौकरी दूंगा। अब लोग आपको वोट नहीं देंगे, अब सपने देखो और सपनों से इंजॉय करो।

Advertisement

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि अगर आगामी लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो जातिगत जनगणना के साथ ‘आर्थिक मैपिंग’ कराई जाएगी जिसके आधार पर आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कदम सही आरक्षण, हक और हिस्सेदारी दिलाएगा। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘क्या हमने कभी सोचा है कि गरीब कौन हैं? कितने हैं और किस स्थिति में हैं? क्या इन सभी की गिनती जरूरी नहीं?’’

इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त का अरुण गोयल का इस्तीफा, राष्ट्रपति ने किया मंजूर

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 9 March 2024 at 21:25 IST