अपडेटेड 9 December 2024 at 18:41 IST

पटपड़गंज छोड़ने पर BJP के ताबड़तोड़ हमले पर भड़के मनीष सिसोदिया, कहा- इनको पूरी दिल्ली में हराऊंगा

आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा मुझे जंगपुरा विधानसभा सीट की जिम्मेदारी मिली है।

Follow : Google News Icon  
Manish Sisodia
Manish Sisodia | Image: X

Delhi Assembly Elections: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के पटपड़गंज सीट छोड़ने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार हमलावर है। बीजेपी आप नेता को भगोड़ा होने के आरोप लगा रही है। भाजपा के ताबड़तोड़ हमलों पर आप नेता मनीष सिसोदिया ने पलटवार किया है।

आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा मुझे जंगपुरा विधानसभा सीट की जिम्मेदारी मिली है। बीजेपी वाले कुछ भी कहते रहे, इनकी कोशिश थी कि मैं पार्टी छोड़कर भाग जाऊं। बीजेपी की कोशिश थी मैं अरविंद केजरीवाल और दिल्ली वालों का साथ छोड़कर भाग जाऊं। मैं इनको पूरी दिल्ली में हराऊंगा। मैं दिल्ली आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बोल रहा हूं।

मनीष सिसोदिया पर बीजेपी का हमला

बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मनीष सिसोदिया भाग गए हैं। मनीष सिसोदिया ने काम नहीं किया है इसलिए भागना पड़ा रहा है। डर ने मनीष सिसोदिया को आज भगोड़ा बना दिया। उन्होंने कहा कि सीट बदलने से चेहरा नहीं बदल जाएगा। दिल्ली को लूटने ठगने का जवाब देना पड़ेगा।

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने क्यों छोड़ी पटपड़गंज सीट?

मनीष सिसोदिया के लिए पटपड़गंज सीट सुरक्षित नहीं रह गई है। इसको ऐसे समझिए कि पिछली बार के विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सिसोदिया को यहां कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी यहां उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे थे और ऐसे में सिसोदिया महज 3 हजार के करीब वोटों से जीत सके। फिलहाल इसको समझना होगा कि मनीष सिसोदिया अपने दूसरे टर्म में दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाला में फंसे रहे और इसके चलते वो अपने विधानसभा क्षेत्र को समय नहीं दे पाए, क्योंकि लंबे समय के लिए उन्हें इसी केस में जेल जाना पड़ा।

Advertisement

फिलहाल सिसोदिया के सीट छोड़ने के 2 अहम कारण मान सकते हैं। पहला ये कि मनीष सिसोदिया की गैर-मौजूदगी में बीजेपी ने यहां अपनी पकड़ और मजबूत किया है। दूसरा ये कि खुद मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी लोगों में यहां अविश्वास पैदा हुआ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यहां तक दावा है कि आम आदमी पार्टी ने एक आंतरिक सर्वे भी कराया, जिसका रिजल्ट पड़पड़गंज विधानसभा क्षेत्र में मनीष सिसोदिया के लिए अच्छा नहीं था। फिलहाल मनीष सिसोदिया को जंगपुरी सीट मिली है, जहां से आम आदमी पार्टी के प्रवीण कुमार चुनाव जीतते रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने प्रवीण कुमार को जनकपुरी से इस बार उम्मीदवार बनाया है।

पड़पड़गंज में पिछले 2 बार के चुनाव नतीजे

2020 विधानसभा चुनाव: मनीष सिसोदिया 3207 वोट से जीते। AAP नेता के पक्ष में 70163 वोट पड़े, जबकि उन्हें टक्कर देने वाले रविंद्र सिंह नेगी को 66956 हासिल हुए।

2015 विधानसभा चुनाव: मनीष सिसोदिया को 28,761 वोट से जीत मिली। सिसोदिया को कुल 75477 वोट मिले। 46716 पाकर बीजेपी के विनोद कुमार बिन्नी दूसरे नंबर पर रहे।

इसे भी पढ़ें: 'पटपड़गंज का भगोड़ा...सीट बदलने से चेहरा नहीं बदल जाएगा', BJP का हमला

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 9 December 2024 at 18:41 IST