अपडेटेड 17 January 2024 at 11:20 IST

उद्धव कालाराम, ममता काली मंदिर... प्राण प्रतिष्ठा से दूर विपक्षी दलों का 22 जनवरी को है ऐसा प्लान?

INDI गठबंधन में शामिल ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे जैसे नेताओं ने 22 जनवरी को अपने कार्यक्रम रखे हैं। वो भी ऐसे समय जब अयोध्या में 22 को प्राण प्रतिष्ठा होनी है।

Follow : Google News Icon  
INDIA Alliance Party 22 January Program
22 जनवरी को विपक्षी दलों का प्लान | Image: Facebook

लोकसभा का चुनाव (Lok Sabha Elections) सामने है और फिलहाल राजनीति के केंद्र में अयोध्या में बन रहा राम मंदिर (Ram Mandir) है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक एजेंडे में राम मंदिर पहले से ही शामिल रहा है, लेकिन अभी जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lala Pran Pratishtha) होने वाली है तो धर्मसंकट में ऐसा फंसा है कि ना चाहते हुए भी 22 जनवरी को उन्हें सॉफ्ट हिंदुत्व का चोला ओढ़ना पड़ रहा है।

जब अयोध्या में 22 जनवरी का कार्यक्रम हो रहा होगा और सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं, पूरी दुनिया उस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनेगी तो विपक्ष के कई नेता राम मंदिर कार्यक्रम से इतर अपना अलग ही राग गाएंगे। इन नेताओं में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे जैसे नेता भी शामिल हैं।

22 को ममता करेंगी काली पूजा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 22 जनवरी को कोलकाता में सभी धर्मों के लोगों के साथ एक 'रैली' का नेतृत्व करेंगी, जिस दिन अयोध्या में राम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'मैं 22 जनवरी को एक रैली करूंगी। इसकी शुरुआत काली मंदिर से होगी, जहां मैं मां काली की पूजा करने जाऊंगी। इसके बाद हाजरा से पार्क सर्कस मैदान तक एक सर्वधर्म रैली आयोजित की जाएगी।'

उद्धव नासिक में 22 को करेंगे महाआरती

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी 22 जनवरी को राम मंदिर अभिषेक दिवस पर महाराष्ट्र के नासिक में गोदावरी नदी के तट पर 'महा आरती' करेगी। ठाकरे ने कहा, 'बाला साहेब की जयंती 23 जनवरी को है, लेकिन चूंकि अयोध्या राम मंदिर का अभिषेक समारोह 22 जनवरी को होने जा रहा है, इसलिए शिवसेना उस दिन गोदावरी नदी के तट पर नासिक में 'महाआरती' करेगी।

Advertisement

उन्होंने कहा, हम इस मामले में नहीं पड़ना चाहते कि किसे निमंत्रण मिला है और किसे नहीं। जब अयोध्या में प्रतिष्ठा समारोह होगा, उसी समय हम नासिक के काला राम मंदिर में पूजा-अर्चना करके भाग लेंगे। उसी दिन हम नासिक में ही पार्टी का सम्मेलन आयोजित करेंगे।'

यह भी पढ़ें: श्री राम चरण पादुका यात्रा पहुंची प्रयागराज, दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड

Advertisement

AAP कर रही सुंदरकांड पाठ

INDI गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी इन पार्टियों से एक कदम आगे है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर रही है। मंगलवार को खुद केजरीवाल ने रोहिणी के मंदिर में सुंदरकांड पाठ और हवन पूजन किया। इस दौरान AAP के विधायक, पार्षद और तमाम पार्टी नेता मौजूद रहे।

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा योग का शुभ मुहूर्त, पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी, विक्रम संवत 2080, यानी सोमवार, 22 जनवरी, 2024 को है। सभी शास्त्रीय परंपराओं  का पालन करते हुए, प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में संपन्न किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व शुभ संस्कारों का प्रारंभ मंगलवार (16 जनवरी) 2024 से होगा।

यह भी पढ़ें: रामलला की पोशाक तैयार, CM योगी को सौंपे गए 'दो धागे श्री राम के लिए'

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 17 January 2024 at 11:11 IST