अपडेटेड 10 October 2025 at 17:04 IST
'पजामे का नाड़ा नहीं लगा पाओगे... जगह और समय बताओ या मस्जिद चुन लो', नितेश राणे की असदुद्दीन ओवैसी को सीधी चेतावनी, राजनीतिक तनाव बढ़ा
Maharashtra News : नितेश राणे ने AIMIM की विचारधारा पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये वे लोग हैं जिनकी सोच ने रजाकारों को जन्म दिया और भारत की आजादी का विरोध किया। उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को सीधी चेतावनी दी है।
- भारत
- 3 min read
Show Quick Read
Waris Pathan vs Nitesh Rane : महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को सीधी चेतावनी दी है। राणे ने कहा कि अगर ओवैसी महाराष्ट्र में आकर हिंदुओं को धमकाने की कोशिश करेंगे या राज्य का वातावरण खराब करने का प्रयास करेंगे, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
नितेश राणे का बयान 10 अक्टूबर को अहिल्यानगर के मुकुंदनगर में सीआईवी ग्राउंड पर हुई AIMIM की सभा को लेकर आया है। जहां AIMIM नेता वारिस पठान ने सभा में मंत्री नितेश राणे पर जोरदार हमला बोला और उन्हें "नेपाली" कहकर तंज कसा। पठान ने राणे को चेतावनी देते हुए कहा, "तुम दो पैरों पर आओगे, लेकिन स्ट्रेचर पर जाओगे।" उन्होंने राणे के कथित बयानों का जिक्र किया, जिसमें राणे ने मस्जिदों में घुसकर मुसलमानों को पीटने की बात कही थी। पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने भी राणे और अन्य BJP नेताओं पर मुसलमानों के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
नितेश राणे की चेतावनी
यह सभा AIMIM की ओर से स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारी के लिए आयोजित की गई थी। वारिस पठान के हमले का जवाब देते हुए नितेश राणे ने ओवैसी और AIMIM पर पलटवार करते हुए कहा-
"भौंकने वाले कुत्ते काटते नहीं हैं। ये लोग सिर्फ भौंकते हैं।"
राणे ने AIMIM की विचारधारा पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये वे लोग हैं जिनकी सोच ने रजाकारों को जन्म दिया और भारत की आजादी का विरोध किया।
Advertisement
'पजामे का नाड़ा नहीं लगा पाओगे'
उन्होंने ओवैसी को चेतावनी देते हुए कहा, "महाराष्ट्र में आकर वातावरण खराब करने की कोशिश मत करो। हम हिंदुत्ववादी विचारधारा के लोग हैं और हिंदू समाज के लिए काम करते हैं। अगर तुम हमारे महाराष्ट्र में आकर वातावरण खराब करने की कोशिश करोगे, तो सरकार को भी सोचना पड़ेगा कि सभा की परमिशन दी जाए या नहीं। सभा की परमिशन तुम्हें अपनी पार्टी की विचारधारा रखने के लिए दी जाती है, न कि हिंदुओं को धमकाने के लिए। अगर तुम हमारी जमीन पर आकर हमारे हिंदुओं को धमकाओगे, तो जाते वक्त पजामे का नाड़ा नहीं लगा पाओगे।"
उन्होंने AIMIM पर शरिया कानून लागू करने की कोशिश का आरोप लगाया और कहा कि वे डॉ. आंबेडकर का सम्मान नहीं करते। राणे ने पठान को सीधी चुनौती देते हुए कहा, “जगह और समय बताओ या मस्जिद चुन लो, धमकी मत दो। तुम जानते हो नितेश राणे क्या है।”
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 10 October 2025 at 17:04 IST