Published 17:04 IST, August 27th 2024
महाराष्ट्र के CM शिंदे बोले- 'लाडली बहना' से लेकर 'लाडला गोविंदा' तक, हर किसी के लिए सुरक्षा योजना
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कहा कि, 'सरकार ने 'लाडली बहना योजना' लाई, 'लाडला भाई' और 'लाडला किसान' के साथ अब 'लाडला गोविंदा' भी आया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में चल रही अलग अलग समाजिक योजनाओं का जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'सरकार ने 'लाडली बहना योजना' लाई, 'लाडला भाई' और 'लाडला किसान' के साथ अब 'लाडला गोविंदा' भी आया। हमने गोविंदा के लिए बीमा का प्रावधान किया है।'
मुख्यमत्री शिंदे ने सभी से अपील की कि इस उत्सव को पूरी सुरक्षा के साथ मनाया जाए और सभी लोगों को बधाई दी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रदेश में सभी वर्गों के लिए सरकार की सुरक्षा योजनाओं पर जोर दिया गया है, जिससे लोगों में उत्साह का माहौल है।
शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा ढही
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने की घटना को को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए आश्वासन दिया कि सरकार इस हादसे के कारणों की जांच करेगी और मूर्ति को उसी स्थान पर फिर से स्थापित किया जाएगा। इस बीच, महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने जानकारी दी कि पीडब्ल्यूडी मंत्री रवींद्र चव्हाण ने इस मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
मूर्ति के गिरने पर गहरी चिंता
भारतीय नौसेना ने सोमवार को सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के गिरने पर गहरी चिंता व्यक्त की, इस मुद्दे की जांच और मरम्मत कार्य शुरू करने के लिए नौसेना ने एक टीम गठित की है। इसके अलावा, सिंधुदुर्ग पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार जयदीप आप्टे और संरचनात्मक सलाहकार चेतन पाटिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 109, 110, 125, 318 और 3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
एएनआई के मुताबिक, भारतीय नौसेना ने अपने बयान में कहा है कि, 'इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारणों की त्वरित जांच और मूर्ति की मरम्मत तथा पुनः स्थापना के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए एक टीम नियुक्त की गई है।'
राजनीतिक बयानबाजी जारी
इस घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाते हुए पूछा, “ठेकेदार कौन था? क्या यह सच है कि यह काम ठाणे के एक ठेकेदार को सौंपा गया था? ठेकेदार पर क्या कार्रवाई होगी? ठेकेदार ने 'खोके सरकार' को कितने 'खोके' दिए?”
Updated 17:04 IST, August 27th 2024