अपडेटेड 6 July 2022 at 20:16 IST
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का NCP के शरद पवार से मिलने से इनकार; 'अफवाहों पर विश्वास न करें'
सीएम शिंदे के नेतृत्व में बनी सरकार ने अभी तक बागी शिवसेना और बीजेपी विधायकों के बीच विभागों का आवंटन नहीं किया है।
- भारत
- 2 min read

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने साफ किया कि 'ऐसी कोई बैठक नहीं हुई है'। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शिवसेना के बागी नेता ने अफवाहें फैलाने या विश्वास करने के खिलाफ चेतावनी दी, और स्पष्टीकरण के रूप में एनसीपी ट्विटर हैंडल का एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिससे पता चलता है कि वायरल तस्वीर 11 नवंबर 2021 की है।
ये भी पढ़ें : J&K: फारूक अब्दुल्ला ने कथित तौर पर किया तिरंगे का अपमान; कहा- 'इसे अपने घर पर ही रखें'
शरद पवार ने एकनाथ शिंदे को किया फोन
सियासी उथल-पुथल के बीच उद्धव ठाकरे ने 29 जून को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और अगले ही दिन यानी 30 जून को शिंदे ने सीएम पद की शपथ ली। एकनाथ शिंदे के पद और गोपनीयता की शपथ लेने के कुछ ही मिनट बाद पवार ने उन्हें फोन किया था। पवार ने संक्षिप्त कॉल के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्होंने शिंदे को पद संभालने पर बधाई दी थी, और उन्हें यह भी याद दिलाया कि अब वह "न केवल एक पार्टी, बल्कि पूरे महाराष्ट्र" से संबंधित हैं।
Advertisement
सीएम शिंदे के नेतृत्व में बनी सरकार ने अभी तक बागी शिवसेना और बीजेपी विधायकों के बीच विभागों का आवंटन नहीं किया है। शिंदे ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के बाद कहा था, "आइए हम ठीक से सांस लें। यह हमारे लिए काफी व्यस्त था (राज्य में हाल ही में राजनीतिक गतिविधियों का जिक्र करते हुए)। मैं और देवेंद्र फडणवीस बैठेंगे और कैबिनेट विभागों और उनके आवंटन पर चर्चा करेंगे। हम भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं से आवंटन की जांच भी करवाएंगे।"
288 सदस्यीय सदन में, 164 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान किया, जबकि 99 ने इसके खिलाफ मतदान किया। तीन विधायक मतदान से दूर रहे, जबकि कांग्रेस के अशोक चव्हाण और विजय वडेट्टीवार समेत 21 विधायक अनुपस्थित रहे।
Advertisement
Published By : Nisha Bharti
पब्लिश्ड 6 July 2022 at 20:16 IST