अपडेटेड 5 January 2025 at 21:21 IST
'लड़कर लिया पाकिस्तान, हंसकर लेंगे हिन्दुस्तान की राह पर चल रहे मौलाना', महाकुंभ को लेकर वक्फ के दावे पर भड़की VHP
महाकुंभ मेले को लेकर मौलाना रिजवी के बयान पर VHP नेता विनोद बंसल ने कहा कि सारे मौलाना लड़कर लिया पाकिस्तान, हंसकर लेंगे हिन्दुस्तान की राह पर चल रहे।
- भारत
- 3 min read

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर जोरशोर से तैयारी चल रही है। एक तरफ महाकुंभ में मुस्लिमों के प्रवेश और दुकान लगाने को लेकर बयानबाजी चल रही है तो वहीं दूसरी ओर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने इसे लेकर बड़ा दावा किया। रजवी ने कहा कि महाकुंभ का मेला वक्फ बोर्ड की 55 बीघा जमीन पर हो रहा है। इसपर विश्व हिंदू परिषद के नेता विनोद बंसल ने पलटवार किया है।
VHP नेता विनोद बंसल ने ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी पर आरोप लगाते हुए कहा, "जैसे-जैसे कुंभ की तारीखें निकट आती जा रही है, जिहादी तत्वों को कष्ट होने लग गया है। एक तरफ नमाजवादी पार्टी और दूसरी तरफ नमाजवादी गैंग। दोनों को मिलकर लग रहा है उनके नीचे जमीन खिसक रही है। हिन्दू समाज ने कभी किसी का धर्मांतरण नहीं कराया। एक मौलाना कहते हैं वक्फ बोर्ड की जमीन है, जब इस्लाम नहीं था, तब से ये कुंभ उस प्रयागराज की पावन धरा पर होता आया है। आज उनको लग रहा है ये वक्फ बोर्ड की जमीन है?"
महाकुंभ पर वक्फ बोर्ड की गिद्ध दृष्टि है: विनोद बंसल
उन्होंने कहा कि ऐसी मानसिकता के शिकार मौलानाओं को अपने अंतरमन में झांकना चाहिए। ऐसे बयानों से वक्फ बोर्ड की भी कलई खुल गई है। जिस प्रकार वक्फ बोर्ड हिन्दुओं के मंदिरों की जमीन, उनके गांव को, उनकी पैतृक संपत्ति को हड़पने में लगा था। आज महाकुंभ जैसे आयोजन पर भी उनकी गिद्ध दृष्टि है, उनको इस जिहादी सोच से बाहर निकलना पड़ेगा, जिस तरह के ये बयान दे रहे हैं, उस तरह का काम वक्फ बोर्ड करता चला आ रहा है।
'गजवा-ए-हिन्द का सपना अब साकार नहीं होने वाला'
VHP नेता ने कहा, "जिन्ना का जो सपना था, लड़कर लिया पाकिस्तान, हंसकर लेंगे हिन्दुस्तान, शायद सारे मौलाना उसी राह पर चल पड़े हैं। हमारी पावन भूमि को कब्जाने का वो सपना देख रहे हैं। इस मानसिकता से बाहर निकलिए। गजवा ए हिन्द का सपना अब साकार नहीं होने वाला। अब हिन्दू जाग गया है, ज्यादा बकवास करोगे तो उसका नेगेटिव इंपेक्ट आपको मिलेगा। महान आयोजन में सबको सहयोगी होना चाहिए।"
Advertisement
महाकुंभ के मेले को लेकर क्या था रिजवी का बयान?
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रयागराज में लग रहे पूर्ण महाकुंभ को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसपर विवाद होना तय है। अपने बयान में प्रयागराज के निवासी सरताज का हवाला देते हुए मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि जिस जमीन पर कुंभ के मेले की तैयारियां की जा रही हैं, वो 55 बीघा जमीन वक्फ बोर्ड की है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि 'कुंभ मेले की जहां तैयारियां की जा रही है वो जमीन वक्फ बोर्ड की है, ये जमीन करीब 54 बीघा है। मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाते हुए इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई है, कुंभ मेले के सारे इंतजाम सामियाना, तंबू वगैरह इसी वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा लोग मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे है। ये तंग नजरी छोड़नी होगी, मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा।'
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 5 January 2025 at 21:21 IST