अपडेटेड 28 August 2024 at 12:51 IST

तानाशाह दीदी के राज में मां,माटी-मानुष असुरक्षित...बंगाल में BJP नेता पर हमले को लेकर भड़के पूनावाला

बीजेपी नेता पूनावाला ने ममता बनर्जी को तानाशाह दीदी करारते हुए कहा कि उनके राज में मां, माटी, मानुष असुरक्षित है और केवल बलात्कारी और गोलीबाज ही सुरक्षित हैं।

Follow : Google News Icon  
Shehzad Poonawalla Mamata Banerjee
शहजाद पूनावाला ममता बनर्जी | Image: ANI

Shehzad Poonawalla on Attack on BJP Leader: भारतीय जनता पार्टी ने कोलकाता कांड के विरोध में आज 12 घंटे का 'बंगाल बंद' बुलाया है। बीते दिन 'नबन्ना' अभियान के दौरान पुलिस के प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया, जिसके बाद राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए यह 'बंद' बुलाया गया है। इस बीच भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के भिड़ने की खबर आई। ऐसे में भाटपाड़ा में बीजेपी नेता प्रियंगु पांडे की कार पर हमला हुआ। अब इस घटना को लेकर बीजेपी ने ममता सरकार को निशाने पर लिया है।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ममता बनर्जी को तानाशाह दीदी करारते हुए कहा कि उनके राज में  मां, माटी, मानुष असुरक्षित है और केवल बलात्कारी और गोलीबाज ही सुरक्षित हैं। उन्होंने बीजेपी नेता पर हुई गोलीबारी पर भी सवाल उठाए।

‘तानाशाह दीदी के राज में मां, माटी, मानुष असुरक्षित’

शहजाद पूनावाला ने कहा- 'आज यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि ममता दीदी नहीं बल्कि तानाशाह दीदी के राज में मां, माटी, मानुष असुरक्षित है और केवल बलात्कारी और गोलीबाज ही सुरक्षित हैं। कल हमने देखा कि तानाशाह दीदी ने छात्रों द्वारा चलाए जा रहे नबन्ना अभियान को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया। लाठी, हॉकी स्टिक, कंटेनर, बैरिकेड्स, आंसू गैस, वाटर कैनन, सब कुछ इस्तेमाल किया गया। प्रदर्शनकारियों पर हिंसा की गई। प्रदर्शनकारियों का मजाक उड़ाया गया और टीएमसी सांसद ने उन्हें हत्यारा, बलात्कारी और न जाने क्या-क्या कहा। आज जब जनता का बंद है, यह जनता द्वारा बंद है, यह जनता के लिए बंद है, जनता द्वारा बुलाया गया और समर्थित है, तो इसे तोड़ने के लिए, भड़काने और हिंसा का रूप देने के लिए इस तरह की घटना होती है। इसकी जांच होनी चाहिए। मीडिया में रिपोर्ट आई है कि कैसे BJP नेता की कार पर गोलियां चलाई गईं और कैसे नेता घायल हुए हैं।'

TMC कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप

जानकारी है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में उत्तर 24 परगना के बनगांव स्टेशन, दक्षिण 24 परगना के गोचरण स्टेशन और मुर्शिदाबाद स्टेशन पर प्रदर्शन किया। उत्तर 24 परगना के बैरकपुर स्टेशन पर उस समय तनाव बढ़ गया, जब भाजपा समर्थक और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। इस दौरान भाटपारा में टीएमसी समर्थकों ने कथित तौर पर बीजेपी नेता की गाड़ी पर 6 राउंड फायरिंग कर दी। इसमें दो लोगों के घायल होने की खबर है।

Advertisement

क्यों किया गया ‘बंगाल बंद’ का आह्वान?

बता दें कि भाजपा ने ‘नबन्ना’ अभियान में भाग लेने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में ‘बंगाल बंद’ का आह्वान किया है, जो सुबह छह बजे शुरू हो गया। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए राज्य सचिवालय (नबन्ना) तक मार्च निकाला गया था। यह मार्च एक नवगठित छात्र समूह ‘छात्र समाज’ ने 27 अगस्त को आयोजित किया था।

यह भी पढ़ें: महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल... ममता सरकार पर भड़कीं अग्निमित्रा पॉल, पुलिस पर भी लगाए आरोप

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 28 August 2024 at 12:51 IST