अपडेटेड 8 November 2021 at 13:24 IST
LK Advani Birthday: 94 साल के हुए आडवाणी, PM मोदी से लेकर तमाम राजनीतिक हस्तियों ने दी जन्मदिन की बधाई
बीजेपी के सह-संस्थापकों में से एक लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani Birthday) का आज 94वां जन्मदिन है। लालकृष्ण आडवाणी लंबे समय से राजनीति में हैं।
- भारत
- 2 min read

बीजेपी के सह-संस्थापकों में से एक लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani Birthday) का आज 94वां जन्मदिन है। लालकृष्ण आडवाणी लंबे समय से राजनीति में हैं और बीजेपी (BJP) को ऊंचाई तक पहुंचाने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही है। आज उनके जन्मदिन पर बधाइयों को तांता लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लेकर तमाम राजनीतिक हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी समेत कई बीजेपी के कई नेता आडवाणी के घर भी पहुंचे और जन्मदिन की बधाई दी।
यह भी पढ़ें: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का जन्मदिन आज; PM मोदी, गृहमंत्री ने उनके घर जाकर काटा केक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आडवाणी के जन्मदिन पर केक भी काटा।
PM मोदी ने दी आडवाणी को जन्मदिन की बधाई
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए भी आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, 'आदरणीय आडवाणी जी को जन्मदिन की बधाई। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना। लोगों को सशक्त बनाने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने की दिशा में उनके कई प्रयासों के लिए राष्ट्र उनका ऋणी है। उन्हें उनकी विद्वता और समृद्ध बुद्धि के लिए भी व्यापक रूप से सम्मानित किया जाता है।'
Advertisement
आडवाणी के जन्मदिन पर अमित शाह ने भी किया ट्वीट
आडवाणी के जन्मदिन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'अपने सतत संघर्ष से बीजेपी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाकर संगठन को अखिल भारतीय स्वरूप देने में अपना अहम योगदान देने वाले हम सभी के आदरणीय श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप सदैव स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों ऐसी ईश्वर से कामना करता हूं।'
यह भी पढ़ें: हरियाणा के किसान 26 नवंबर को कृषि कानूनों के खिलाफ संसद मार्च का रखेंगे प्रस्ताव: गुरनाम चढ़ूनी
Advertisement
CM योगी ने दी आडवाणी को बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने Koo पर आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'बीजेपी परिवार के अभिभावक, मूल्य आधारित राजनीति के सशक्त हस्ताक्षर, उत्कृष्ट प्रशासक एवं हम सभी के मार्गदर्शक श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिवस की हृदयतल से बधाई। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य तथा सुदीर्घ व मंगलमय जीवन प्रदान करें।'
केशव प्रसाद मौर्य ने भी दी बधाई
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी कू पर लिखा, 'भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, नैतिकता एवं वैचारिक प्रतिबद्धता के आदर्श, सभी कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।'
मणिपुर के CM ने दी आडवाणी को जन्मदिन की बधाई
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भी आडवाणी को बधाई दी है। उन्होंने Koo पर लिखा, 'लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। राष्ट्र के लिए उनकी असाधारण सेवा हम सभी के लिए हमेशा प्रेरणा बनी रहेगी। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।'
हरियाणा के CM ने भी आडवाणी को बधाई दी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी Koo पर लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी। सीएम खट्टर ने लिखा, 'देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिष्ठित नेता, हम सभी के पथ प्रदर्शक, श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। आप सदैव यूं ही हमारा मार्गदर्शन करते रहें, हमेशा स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों, ईश्वर से ऐसी कामना करता हूं।'
सुशील कुमार मोदी ने दी बधाई
इसके अलावा बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी ने Koo पर लिखा, 'हमारे पथ प्रदर्शक एवं प्रेरणाश्रोत, महान राष्ट्रवादी नेता, देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिवस हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।'
आडवाणी के बारे में जानिए
लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवम्बर 1927 को कराची में हुआ था। आडवाणी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। बीजेपी को भारतीय राजनीति में एक प्रमुख पार्टी बनाने में उनका योगदान सर्वोपरि बताया जाता है। आडवाणी कई बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं। जनवरी 2008 में बीजेपी ने लोकसभा चुनावों को आडवाणी के नेतृत्व में लड़ा था। बीजेपी के जिन नामों को पूरी पार्टी को खड़ा करने और उसे राष्ट्रीय स्तर तक लाने का श्रेय जाता है, उस पंक्ति में सबसे आगे की नाम लालकृष्ण आडवाणी का है। आडवाणी देश के गृह मंत्री रहे और उप-प्रधानमंत्री भी बने थे।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 8 November 2021 at 13:24 IST