अपडेटेड 15 November 2022 at 22:24 IST

सुलझेगा LJP चुनाव चिन्ह का विवाद? चुनाव आयोग ने चिराग पासवान और पशुपति पारस को सुनवाई के लिए बुलाया

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के चुनाव चिन्ह को लेकर चल रहे विवाद पर, चुनाव आयोग (Election Commission) ने मंगलवार को बड़ा कदम उठाया है।

Follow : Google News Icon  
PC: ANI/PTI
PC: ANI/PTI | Image: self

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के चुनाव चिन्ह को लेकर चल रहे विवाद पर, चुनाव आयोग (Election Commission) ने मंगलवार को बड़ा कदम उठाया है। आयोग ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) और पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) को पत्र लिखकर बताया कि एक व्यक्तिगत सुनवाई निर्धारित की गई है। नोटिफिकेशन के जरिए चाचा-भतीजे की जोड़ी को 29 नवंबर को दोपहर 3 बजे बुलाया गया है।

चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में वापसी की खबरों के बीच, पशुपति पारस ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के साथ उनके विलय की कोई संभावना नहीं है, जब तक कि उनके भतीजे चिराग उनसे 2020 के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे।

पारस ने आगे दावा किया कि चिराग NDA में तभी लौटे थे, जब BJP ने उनसे अनुमति ली थी। पारस ने कहा, "बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने चिराग को NDA में वापस लेने के संबंध में मुझसे बात की थी। मेरी मंजूरी के बाद ही चिराग ने मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार किया था।"

यह भी पढ़ें: उपचुनाव में BJP का समर्थन; लेकिन NDA में वापसी पर फैसला बाकी: चिराग पासवान

Advertisement

LJP की अंदरूनी कलह

जून 2021 में, पांच सांसदों ने एक पत्र के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। अध्यक्ष को लिखे पत्र में, लोजपा संसदीय दल की बैठक के कार्यवृत्त थे, जिसमें 'सर्वसम्मति से' यह निर्णय लिया गया था कि चिराग पासवान को पारस द्वारा लोजपा के संसदीय दल के नेता के रूप में रिप्लेस किया जाएगा। ओम बिरला ने पत्र को स्वीकार करते हुए निचले सदन में पशुपति कुमार पारस को लोजपा का नेता घोषित किया था।

बाद में चिराग पासवान ने ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा था कि पशुपति कुमार पारस को सदन का नेता घोषित करना संविधान के प्रावधान के खिलाफ है। उन्होंने पीएम मोदी से भी संपर्क किया था, जिन्हें वे खुद को 'हनुमान' कहते हुए अक्सर अपना 'राम' कहते थे, लेकिन जब कोई मदद नहीं दी गई, तो वे खुलकर अपना असंतोष व्यक्त करने के लिए सामने आए। उन्होंने कहा था, 'बीजेपी की चुप्पी ने मुझे जरूर दुखी किया है।'

Advertisement

इसके कुछ सप्ताह बाद, भाजपा ने कैबिनेट में फेरबदल किया और पशुपति को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनाया, जिससे चिराग पासवान बहुत नाराज हुए।

यह भी पढ़ें: NDA के साथ गठबंधन का जल्द ऐलान करेंगे चिराग पासवान! कहा- 'सीएम बनकर करूंगा बिहार की सेवा'

Published By : Nripendra Singh

पब्लिश्ड 15 November 2022 at 22:24 IST