अपडेटेड 27 March 2023 at 20:16 IST
पोती को पहली बार गोद में उठाकर चहक उठे Lalu Yadav, फोटो के साथ ट्विटर पर लिखा भावुक पोस्ट
Lalu Prasad Yadav सोमवार को अपने परिवार की नन्हीं सदस्य और Tejashwi-Rajshree की बेटी से मिलने पहुंचे। इस दौरान लालू अपनी पोती को गोद में लिए काफी भावुक नजर आए।
- भारत
- 2 min read

Tejaswi Yadav Daughter: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) दादा बन गए हैं। तेजस्वी की पत्नी राजश्री (Tejaswi Wife Rajshri) ने सोमवार को एक बेटी को जन्म दिया। इसके बाद से लालू के परिवार में खुशी का माहौल है। इस दौरान लालू भी अपनी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) के साथ घर के नए मेहमान से मिलने पहुंचे। अस्पताल में अपनी पोती को गोद में लिए लालू का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है।
तेजस्वी-राजश्री की बेटी को गोद में लिए लालू प्रसाद यादव भावुक दिखे। अपने ट्विटर पर कई तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए RJD सुप्रीमो ने लिखा- "अपने बच्चे के बच्चे को प्रथम बार गोद में लेना अद्भुत, रोमांचक, सुखद और मंत्रमुग्ध करने वाला पल होता है। आप इस कीमती, नए, छोटे से मासूम चेहरे में भविष्य के साथ-साथ अतीत एवं वर्षों के प्यार, त्याग और संघर्षों को महसूस करते हैं। इनकी छोटी आंखें का मिलान कुछ नया दिखाता है।"
उन्होंने आगे लिखा, "कभी-कभार अनुभूति होती है कि नाती-पोती आपकी आत्मा का भी थोड़ा सा हिस्सा आपसे ले लेते हैं।"
लालू की सामने आई तस्वीरों में वो अपने घर की नई मेहमान को गोद में खिलाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी नजर आ रही हैं। दोनों पति-पत्नी पोती को बेहद भावुक अंदाज में निहार रहे हैं। इसी बीच लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी दादा-पोती का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। रोहिणी ने लिखा, "दादा की प्यारी पोती, आप सभी का आशीर्वाद प्यार बना दादा पोती पे रहे।"
Advertisement
यह भी पढ़ें: तेजप्रताप यादव ने अपने 'अर्जुन' तेजस्वी को दी पिता बनने की बधाई, बहनों ने भी जाहिर की खुशी- Pics
नए मेहमान का लालू के परिवार ने किया स्वागत
लालू के पूरे परिवार ने अपने घर के नए मेहमान का स्वागत किया। तेजप्रताप, रोहिणी आचार्य, मीसा भारती सभी ने ट्वीट कर अपने भाई-भाभी को शुभकामनाएं दी हैं।
Advertisement
Published By : Nripendra Singh
पब्लिश्ड 27 March 2023 at 20:07 IST